अनाथ बहनों ने कलेक्टर से मांगी टीसी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कन्हरगांव में पढ़ने वाली अनाथ बहनों ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर शीतला पटले के नाम ज्ञापन सौंपकर स्कूल की टीसी मांगी। छात्राओं ने आरोप लगाया कि वे अपने घर में माता और पिता की मृत्यु होने के बाद दादी तथा बड़े पापा के पास रहती है। जहां उनके साथ आए दिन मारपीट की जाती है। उन्हें स्कूल पढ़ने के लिए नहीं भेजा जाता है। इसीलिए अनाथ छात्राएं अपने नाना नानी के घर जाकर पढ़ाई करना चाहती है। लेकिन स्कूल प्रबंधन के द्वारा उन्हें टीसी नहीं दी जा रही है। उन्होंने कलेक्टर को आवेदन देकर टीसी दिलवाए जाने की गुहार लगाई। भाजपा ने किया कोतवाली थाने का घेराव भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के द्वारा आज कोतवाली थाने पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ थाने का घेराव करके एक भाजपा कार्यकर्ताओं को मारने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी की मांग की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की जा रही है. व्यापारी पर हमला विरोध पर बंद रहा बाजार गांधी गंज के व्यापारी पर जानलेवा हमले के आरोपियों पर कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार सुबह से व्यापारियों ने दो घंटे तक अपना प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताया। घटना के बाद से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पीडि़त व्यापारी ने कुंडीपुरा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। पांढुर्णा को जिला बनाने मौन सत्याग्रह पांढुर्णा को अब जिला बनाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है..पांढुर्णा में हम फाउंडेशन की ओर से पांढुर्णा को जिला बनाने मौन सत्याग्रह कर रैली निकाली गई। जिसमें मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जनसुनवाई : कलेक्ट्रेट में सुनी गई 163 आवेदकों की सुनी समस्याएं जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर शीतला पटले ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 163 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई जिसमें कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए. वार्ड नंबर 47 में रहवासी परेशान वार्ड नंबर 47 में सड़क खराब होने के कारण रहवासी परेशान है यहां पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. रहवासियों ने नगर पालिक निगम से सड़क बनाए जाने की मांग की है. 18 सूत्रीय मांगों को लेकर निगम कर्मियों ने खोला मोर्चा अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के द्वारा 18 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें सफाई कामगारों को पुरानी पेंशन बहाल करने मध्य प्रदेश की समस्त नगर निगम और नगर पालिका में सफाई ठेका प्रथा बंद करनेसफाई कर्मचारियों द्वारा अपने सेवाकाल में कार्य करते हुए स्वेच्छा सेवानिवृत्ति देकर अपने परिवार के किसी सदस्य को सफाई दार पद पर योग्यता अनुसार नियुक्त करने सहित अन्य मांगे शामिल थी। शिक्षकों की पद पूर्ति करने के लिए ज्ञापन काराघाट कामठी में कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक स्कूल संचालित हो रहा है पिछले 3 सालों से यहां पर एक भी नियमित शिक्षक पदस्थ नहीं है। नियमित शिक्षक नहीं होने के कारण स्कूल का परीक्षा परिणाम भी खराब हो रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक उपलब्ध कराए जाने की मांग की रास्ता चालू कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान ग्राम उभेगांव में सरकारी जमीन के रास्ते में पूर्व सरपंच के द्वारा मार्ग को अवरुद्ध करते हुए यहां पर मुरम रखवा दी गई है। जिसके चलते ग्राम वासियों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। रास्ता चालू कराने की मांग को लेकर ग्राम वासियों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया। रसोइयों ने मानदेय बढ़ाने सौंपा ज्ञापन महिला शासकीय स्कूल की रसोइयों ने मानदेय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। तहसील सौसर की सभी महिला शासकीय स्कूल की रसोइयों ने बताया कि उनके द्वारा वर्ष 12 सालों से स्कूल में भोजन बनाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन उन्हें सिर्फ 2000 रुपए मानदेय मिलता है। मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया पीडब्ल्यूडी ठेकेदार ने किया किसानों की फसल बर्बाद पीडब्ल्यूडी ठेकेदार पर किसानों ने फसल बर्बाद करने का आरोप लगाया है इस संबंध में क्षेत्र के किसानों ने ज्ञापन सौंपकर मामले की शिकायत की है। जनसुनवाई में मंगलवार को किसानों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा रोहनाकला से बिंदरई मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें कन्हरगांव परियोजना की नहर में जो पुलिया निर्माण हो रही है वहां पर ठेकेदार ने मिट्टी डाल दी है जिसके कारण दर्जनों किसानों के खेत में पानी समा रहा है और उनकी फसल खराब हो रही है।