क्षेत्रीय
15-Aug-2020

ईएमएसटीवी के खास कार्यक्रम फुर्सत के क्षणों में इस बार बालाघाट जिला पंचायत सीईओ रजनी सिंह शामिल हुई, उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें कुछ समय फ र्सत के मिलते हैं उस दौरान वे पुरानी फिल्मों के गीत सुनना पसंद क रती हैं जिसमें किशोर कुमार और कवि प्रदीप के गीत शामिल हैं। रजनी सिह 2013 बैच की आईएएस हैं, उबतौर ट्रेनी एसडीएम खंडवा रही वहीं उन्होने जबलपुर में जिला पंचायत सीईओ के रूप में भी काफी सराहनीय काम किया । राजधानी भोपाल में भी उन्होंने शिक्षा विभाग में उपायुक्त के रूप में काम किया है ।


खबरें और भी हैं