राष्ट्रीय
08-Mar-2022

बाल-बाल बचा CM का प्लेन, सामने आ गया था दूसरा प्लेन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी Mamata Banerjee शुक्रवार की शाम को जब वाराणसी से लौट रही थीं तो उनका विमान (Flight) हवा में किसी दूसरे विमान के आमने-सामने आ गया था. पायलट की दक्षता के कारण विमान दुर्घटना होते-होते बच गया था. सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र के पहले सीएम ममता बनर्जी विधासनभा (West Bengal Assembly) पहुंचीं और वह वाराणसी से लौटने के दौरान हुए अनुभव को संवाददाताओं के साथ साझा किया. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि खराब मौसम के कारण टर्बुलेंस का सामना नहीं करना पड़ा था, बल्कि एक और दूसरा विमान आमने-सामने आ गया था. बाल-बाल के लिए जान बची थी. बता दें कि नागरिक उड्डयन विभाग ने इसे टर्बुलेंस बताया था और इसे लेकर राज्य सरकार ने शनिवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से रिपोर्ट मांगी थी. पंजाब में AAP की सरकार ! उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. लेकिन इनसे पहले Exit polls के नतीजे आ गए हैं. विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए इन सर्वे को सोमवार शाम को जारी किया गया. उत्तर प्रदेश में सभी का अनुमान है कि योगी सरकार की वापसी हो रही है. वहीं पंजाब में सभी चैनल्स आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में मिले जुले नतीजे हैं. आग लगने से पांच लोगों की मौत केरल के वरकला कस्बे में सोमवार देर रात एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। आग के कारणों की पड़ताल की जा रही है। रुस और यूक्रेन की जंग का 13वां दिन रुस और यूक्रेन की जंग का मंगलवार को 13वां दिन है। इस बीच, युद्ध विराम को लेकर दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही है। सोमवार को बेलारूस में हुई इस बातचीत में युद्ध के बीच लोगों को निकालने के लिए यूक्रेन में ह्यूमन कॉरीडोर बनाने पर सहमति नहीं बनी। 3. महंगे क्रूड ऑयल की वजह से पेट्रोल-डीजल के रेट 25 रुपए तक बढ़ना तय पेट्रोल-डीजल के दाम इस हफ्ते बढ़ सकते हैं। इसकी वजह क्रूड ऑयल का भाव बेतहाशा बढ़ना और विधानसभा चुनाव का खत्म होना है। कच्चे तेज की कीमतों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम में 20-25 रुपए की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है।


खबरें और भी हैं