जबलपुर हजरत सैय्यद अली हसन शाह अशरफी उल जीलानी घोड़ा अस्पताल वाले बाबा का बुधवार से 5 दिवसीय उर्स का एहतेमाम किया गया है। दरगाह के खादिम अब्दुल रशीद ने बताया 30 अगस्त बुधवार को बाद नाम असर दरगाह में परचम कुशाई के साथ उर्स का आगाज होगा। 31 अगस्त जुमेरात को सुबह 7 बजे कुरानख्वानी व रात 9 बजे नातिया मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। कटंगी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नवविवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग के चलते इतना प्रताड़ित किया कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।महिला गर्भवती थी बावजूद इसके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसके साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की गई कि उसके गर्भ में पल रहा शिशु मर गया। वहीं इलाज के दौरान नव विवाहिता ने भी दम तोड़ दिया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए मृतक महिला के भाई दिनेश मोर्या ने बताया कि उनकी बहन की शादी कटंगी में हुई थी शादी के बाद से लगातार ससुराल पक्ष के लोग उस पर दहेज लाने के लिए दबाव बना रहे थे नर्मदा नदी के तट ऑन और किनारो पर जहां शराब पीना भी माना है वहां अवैध रूप से शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाई जा रही थी। सूचना मिलने पर आबकारी टीम ने जब वहां दबिश दी तो मौके से बनाने में लगे लोग भाग निकले लेकिन एक आरोपी आबकारी टीम की हत्यें चढ़ गया। टीम ने वहां से लाहन महुआ सहित बनी हुई कच्ची शराब भी जप्त की है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए जबलपुर जिला आबकारी अधिकारी जीएल मरावी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम समद पिपरिया में अवैध रूप से कच्ची शराब नर्मदा नदी के किनारे बनाई जा रही है। पनागर क्षेत्र में स्थित नहर में तैरते मिले शब को दफना देने के बादमंगलवार की रात पुलिस की टीम फिर उसे जगह पहुंची जहां पर उसने पूर्व में शब दफनाया था। जिसको पुलिस अब फिर खुदवा रही है। जिसका कारण यह है कि पुलिस ने जिस शव को गुम इंसान समझ कर दफना दिया था। अब उसके परिवार के लोग पुलिस द्वारा जारी की हुई फोटो देखकर पहचान गए कि वह शव उनके गुमशुदा सदस्य का ही है। लार्डगंज थाना अंतर्गत नकली असली के फेर में लार्डगंज पुलिस पूरी तरह से उलझी हुई दिखाई दे रही है। एक ओर जहां सागर की एपी लाल बम कंपनी के लोग जप्त की गई लाल बाम को नकली बता रहे हैं। वही जिस दुकान से उसे जप्त किया गया है। उसके वकील नकली होने से इनकार कर रहे हैं। लार्डगंज पुलिस पूरी तरह से घनचक्कर हो गई है।