क्षेत्रीय
21-May-2023

पालिका मार्केट में यातायात पुलिस की कार्यवाही पालिका मार्केट में आज यातायात पुलिस के द्वारा बीच बाजार में जहां-तहां वाहन खड़े करने वाले चौपहिया वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई. इस दौरान नियम विरुद्ध तरीके से पार्क की गई कारो पर पुलिस ने जैमर भी लगाया. यातायात पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्रीय व्यापारियों ने भी राहत की सांस ली। व्यापारियों का कहना था कि बाजार में जहां तहां वाहन चालक अपने वाहन खड़े करके चले जाते हैं. इससे उनका व्यापार प्रभावित होता है और जबरन सड़क पर ट्रैफिक लगता है. वर्धमान सिटी में अब नहीं होगी पानी की किल्लत वर्धमान सिटी के रहवासी पिछले लंबे समय से पानी की किल्लत से जूझ रहे थे। नगर पालिक निगम के द्वारा यहां पर पेयजल की सुचारू व्यवस्था की गई है। जिसके चलते वर्धमान सिटी के रहवासियों के द्वारा आज एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें महापौर विक्रम अहके और जल प्रदाय विभाग के सभापति प्रमोद शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी पार्षदों को समिति के द्वारा सम्मानित किया गया सद्बुद्धि सोसाइटी की बनेगी नई कार्यकारिणी सद्बुद्धि सोसाइटी ऑफ इंडिया-दक्षिण के प्रदेश अध्यक्ष चरणदास आज छिंदवाड़ा पहुंचे जहां पर उन्होंने अंबेडकर चौक पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने बताया कि संगठन के विस्तार और आगामी शाखा के गठन के लिए सोसायटी की बैठक आज आयोजित की गई है जिसमें अन्य जिलों से भी पदाधिकारी छिंदवाड़ा आए हैं. प्रयास वूमेन क्लब ने किया सहयोग समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रयास वूमेन क्लब की महिला सदस्यों के द्वारा एक जरूरतमंद बेटी की मदद की गई। बताया जाता है कि शिक्षिका किरण सोनी ने इस संबंध में क्लब को जानकारी दी थी कि बच्ची की शादी है और उसके माता-पिता नहीं है। जिसके बाद क्लब की महिला सदस्यों की द्वारा विवाह समारोह से पूर्व पहुंचकर अनाथ बेटी को उपहार दिया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष श्वेता नायक अर्पिता शुक्ला मीना जाखोटिया मीरा रायकामिनी चंदेल एवं निशा यादवअनीता तिवारीरश्मि नामदेव रिचा दिक्षित भावना द्विवेदी का विशेष सहयोग रहा। बुक जश्न जीत 3 का विमोचन जय जवान फिजिकल सोसाइटी की बुक जश्न जीत 3 का विमोचन किया गया। इस बुक को सोसाइटी के संचालक आर्मी से सेवानिवृत्त सूबेदार मोहन घंगारे ने लिखा है और मिथुन धुर्वे एवं JJPS टीम द्वारा संलग्न किया गया है। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर सुभाष साहू एवं विशिष्ट अतिथि सूबेदार परमात्मा प्रसाद शुक्लासूबेदार उदयभान उइके उपस्थित रहे। द बुद्धिस्ट ऑफ सोसाइटी में चुनाव द बुद्धिस्ट ऑफ सोसाइटी के द्वारा आज पुरानी कार्यकारिणी समाप्त होने के बाद में बौद्ध विहार में प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर नई पद्धति से चुनाव संपन्न किए गए. राष्ट्रीय हिंदू सेना ने महिलाओं को निशुल्क दिखाई द केरला स्टोरी फिल्म देश भर मे चल रही द केरला स्टोरी फिल्म इन दिनो चर्चाओ मे बनी है। सिनेमाघरो मे मूवी देखने को लोग उत्साहित है इसी क्रम में आज राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा लगभग 206 महिलाओं को निशुल्क फिल्म दिखाई गई। वृद्धाश्रम में लगा स्वास्थ्य शिविर गोधूलि वृद्धाश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वृद्धाश्रम में निवास करने वाले सभी बुजुर्गों का बी पी शुगर सहित अन्य बीमारियों से संबंधित चेकअप ज़िला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा अन्य स्टाफ द्वारा किया गया ।ज़िला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा प्रतिमाह इस तरह का रूटीन चेकअप वृद्धाश्रम के वृद्धजनों का किया जाता है। इसी श्रृंखला में यह चेकअप हुआ था इस दौरान नगर निगम से प्रणय इंगले भी उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं