शहर में बारिश होने पर पानी निकासी की सुविधा नहीं होने से शहर के ह्रदय स्थल हनुमान चौक में हर वर्ष जलभराव की स्थिति निर्मित होती है। इसके अलावा आ बेडकर चौक से मोतीनगर चौक मार्ग में मोतीगार्डन के समीप भी सडक़ पर जलभराव हो रहा है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। इस समस्या को देखते हुये पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने २९ को सुबह करीब १०.३० बजे मोतीगार्डन के सामने चल रहे सडक़ निर्माण कार्य व जलभराव का निरीक्षण किया। इसके अलावा हनुमान चौक से रेल्वे स्टेशन मार्ग का निरीक्षण कर हनुमान चौक में जलभराव की समस्या का निराकरण करने नालियों पर किये गये अतिक्रमण को हटाने तहसीलदार व नपा सीएमओ को आदेशित किया रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर्स द्वारा जिले के 10 वीं व 12 बोर्ड में प्रदेश की टॉप टेन सूची में अपना स्थान प्राप्त किया है उन विद्यार्थियों का एवं एमपीपीएससी यूपीएससी परीक्षा में चयनित प्रतिभाओं का स मान 30 जून को शहर के स्थानीय लॉन में सुबह से किया जाएंगा। इस संबंध में रोटरी टाइगर्स के पदाधिकारियों ने गुरूवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि रोटरी इंटरनेशनल के द्वारा भाईजू कोचिंग में जिले के सीबीएसई के 6 स्कूलों के140बच्चों को नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग कराया जा रहा है। अल्लाह के नबी हजरत इब्राहिम और हजरत इस्माईल की याद में मनाये जाने वाला पर्व ईदुल अजहा गुरुवार को शहर मु यालय सहित पूरे जिले भर में मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जहां मुस्लिम बंधुओं ने मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की तो वही एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाइयां दी। खुशियों के इस पर्व ईदुल अजहा के खास मौके पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में सुबह से लेकर देर रात तक रौनके बनी रही ग्राम पंचायत भोंडवा के अंतर्गत आने वाले सलंगटोलादौनी छुइटोला जन्मखार में ठेकेदार की लापरवाही से पाईप लाईन फूटने के कारण ५ दिनों से पेयजल की सप्लाई बंद हो चुकी है। जिससे ग्रामीणो को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ओर कुंए का गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ा है ।जिससे ग्रामीणों को सर्दी खासी से जुझना पड़ रहा ग्रामीणों में स्वास्थ्य को लेकर शंका बना हुआ है । किरनापुर थाना अंतर्गत ग्राम कडक़ना के बाघ नदी में नदी पार करते समय तेज बहाव में बहे ५८ वर्षीय प्रौढ़ का शव तीसरे दिन २९ जून मौके स्थल से करीब ६ किलोमीटर दूर मिला। बता दे कि मृतक ओमकार आसुले निवासी कडक़ना २७ जून को अपने भाई के साथ मवेशी चराने नदी पार गया था। दोनों भाई शाम करीब ५ बजे वापस मवेशी लेकर घर लौट रहे थे कि नदी में पानी बढ़ जाने से तेज बहाव होने के कारण ओमकार बह गया। मृतक का बड़ा भाई नदी पार कर वापस आ गया जिसने घर में परिजन व ग्रामीणों एवं पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने होमगार्ड को इसकी सूचना २८ जून को दी। सूचना पर होमगार्ड व एसडीईआरएफ की टीम ने जीवन रक्षक सामग्री लेकर घटना स्थल पर पहुंच रेस्क्यू प्रारंभ किया। लेकिन शाम तक उन्हें सफलता नहीं मिली गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक की उपचार के दौरान मौत ट्रक की टक्कर से टे्रेक्टर के हो गये थे दो टूकड़े: पोंडी-सिहोरा के बीच हुआ था हादसा बालाघाट/लालबर्रा (जबलपुर एक्सप्रेस)। लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाघाट सिवनी हाईवे रोड पर ग्राम सिहोरा व पोंडी के बीच पुलिया के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को ट्रक चालक के द्वारा जबरदस्त टक्कर मारने से ट्रेक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी बालाघाट के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।