जबलपुर के गोरखपुर में बीते 3 दिनों से शराब दुकान को हटाने के लिए बैठी महिलाओं के साथ अब बच्चे भी शामिल हो गए। महिलाओं ने अपने सभी काम छोड़कर शराब दुकान के सामने धरना दे दिया है दिन हो या रात क्षेत्र की सभी महिलाएं शराब दुकान के सामने बैठी हुई है। इस बीच महिलाओं के धरना प्रदर्शन को में पूर्व वित्त मंत्री भी शामिल हो गए है। पूर्व वित्त मंत्री महिलाओं के साथ धरने पर बैठे और उन्हें आश्वासन दिया कि वह हर कदम में महिलाओं और बच्चों के साथ हैं शारदा चौक स्थित एक फार्म हाउस में उस समय दहशत का माहौल निर्मित हो गया जब यहां पर चौकीदारी करने वाले चौकीदार के कमरे में एक जहरीला कोबरा सर्प घुस गया। चौकीदार की पत्नी ने जैसे ही कोबरा नाग को देखा तो वह चीख पड़ी। तत्काल ही उसने यह जानकारी अपने पति को दी। मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने जब सांप को ढूंढा तो वह कुर्सी के नीचे कुंडली मारे बैठा मिल गया। सांप घायल अवस्था में था और उसके काफी खून बह रहा था। जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ ने सांप को अपने कब्जे में लिया तब कहीं जाकर लोगों की जान में जान आई । सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे का कहना है कि घायल सांप कोबरा प्रजाति का नाग है जिसका इलाज कराने के बाद उसे सुरक्षित जंगल छोड़ दिया जाएगा। जबलपुर में शराब दुकानों को लेकर क्षेत्रीयजनों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है एक ओर जहां गढ़ा स्थिति त्रिपुरी चौक में मौजूद शराब दुकान को लेकर क्षेत्रीयजन आंदोलनरत हैं लगातार शराब दुकान को लेकर कांग्रेस सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर चुके हैं बावजूद इसके आज भी यह दुकान हटाई नहीं गई त्रिपुरी चौक स्थित शराब दुकान को लेकर लोगों का आक्रोश दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है जिसको लेकर आज एक बार फिर धानी जन बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दोबारा एसडीएम कार्यालय पहुंच एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया श्री राम दरबार हनुमान बाग मंदिर समिति के द्वारा गढा क्षेत्र में रामनवमी के उपलक्ष में एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंड बाजों की धुन के साथ भगवान राम के चरित्र की जीवंत झांकियों को प्रस्तुत किया गया। वही आदि शक्ति स्वरूपा बालिकाओं ने मनमोहक नृत्य के साथ माहौल को और भक्तिम में बना दिया इस शोभा यात्रा की खासियत यह रही कि इसमें जहां हिंदू धर्मावलंबी भक्ति भाव से सम्मिलित होकर पूजन अर्चन और शोभायात्रा का स्वागत कर रहे थे वहीं गढ़ा क्षेत्र के मुस्लिम समाज के द्वारा भी भगवान श्री राम की इस शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके पर भारी जनसैलाब इस शोभायात्रा को देखने सड़कों पर उमडा हुआ था। #JABALPURNEWS #jabalpurmadhyapradesh #jabalpurcrime