1#शुक्रवार और #हफ्ते के #अंतिम #कारोबारी दिन #शेयर #बाजार की #शुरुआत #शानदार #तेजी के साथ हुई है. #संवेदी #सूचकांक #सेंसेक्स #122 अंक की #बढ़त के साथ #34,335 पर #कारोबार कर रहा है. #तेजी का #माहौल #दूसरे #बाजारों में भी है. #नेशनल #निफ्टी भी #45 अंक की #तेजी के #साथ #10,586 पर #कारोबार कर रहा है. 2#मारुति #सुजुकी के #चेयरमैन #आर.सी. #भार्गव ने कहा है कि #देश #मैन्युफैक्चरिंग #हब बन #सकता है, #बशर्ते #महंगी #बिजली से #राहत, #टैक्स में #छूट मिले और #जरूरी #संसाधन सस्ते हों. 3#कनफेडरेशन #ऑफ #ऑल #इंडिया #ट्रेडर्स के #महासचिव #प्रदीप #खंडेलवाल का कहना है कि #सरकार #चीनी #उत्पादों पर #ड्यूटी #बढ़ाएं जिस से #एक #लाख #करोड़ का #फायदा होगा. 4वहीं #इंडियन #ड्रग #मैन्युफैक्चरर्स #एसोसिएशन के #कार्यकारी #निदेशक #अशोक #मदान ने कहा है कि #हम #1990 के #दशक तक #एपीआई में #आत्मनिर्भर थे. अभी #खुद बनाने #लगेंगे तो #17 #हजार #करोड़ बचेंगे. 5#सुप्रीम #कोर्ट की #फटकार के #बाद #केंद्र #सरकार ने #पीएसयू से #एडजेस्टेड #ग्रॉस #रिवेन्यू बकाया #मांगने #संबंधी #आदेश #वापस ले लिया है. अब #डीओटी #चार #लाख #करोड़ नहीं बल्कि #16 #हजार #करोड़ ही #वसूलेगा.