क्षेत्रीय
30-May-2023

इंटकवेल की मोटर की खराबी से नहीं हुआ जल प्रदाय मची पानी के लिए त्राहि-त्राहि राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 8 तैराक बच्‍चे नीमच के लिये हुए रवाना स्‍वच्‍छता को लेकर गौरीशंकर बिसेन ने ली व्‍यापारियों की बैठक पालीथिन मुक्‍त बनेगा बालाघाट नगरपालिका द्वारा नगरवासियों को पर्याप्त जल प्रदाय करने के लिए ३८ करोड़ की नल जल योजना के तहत नया फिल्टर प्लाण्ट व इंटकवेल एवं नगर में पानी टंकी का निर्माण कर नगर के सभी ३३ वार्डो में नई पाईप लाईन का विस्तार किया गया है। लेकिन नई पाईप लाईन से अभी भी नगर के कुछ वार्डो में नल कनेक्शन से पानी नहीं आता है। जिससे पानी की परेशानी बनी हुई है। वहीं सोमवार को इंटकवेल के मोटर में आई तकनीकि खराबी से नगर के कुछ वार्ड जहां अधिकांश लोग नल के पानी पर ही आश्रित है। जिनमें वार्ड नंबर २४ झुग्गी झोपड़ी वार्ड नंबर ३२ वार्ड नंबर ३३ गायखुरी शामिल है। इन वार्डो में सोमवार की शाम से पानी की सप्लाय बंद होने से पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच गई। नपा द्वारा पानी का टेंकर पहुंचाया गया लेकिन पानी के लिए टेंकर में भी लोगों की भीड़ लग गई और लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया। जिला तैराकी संघ द्वारा ३४ वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता डोंगरिया के ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई थी। जिसमें १ जून से ४ जून तक नीमच में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए ८ बच्चों का चयन किया गया। सभी चयनित बच्चों को मंगलवार को नपा प्रांगण में जिला तैराकी संघ द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित कर ८ तैराक बच्चो के साथ दो कोच को नीमच के लिये रवाना किया गया। इस दौरान नपा अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष व पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री अरूण श्रीवास्तव को लालबर्रा समूह बालाघाट के जल प्रदाय योजना के संधारण कार्य में बिना निविदा के कार्य कराने व बड़ी राशि का अनियमित भुगतान करने एवं गंभीर अनुशासनहीनता वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम १९६६ के नियम ९ के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में कार्यपालन यंत्री श्रीवास्तव का मु यालय कार्यालय मु य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी भोपाल परिक्षेत्र भोपाल रहेगा। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री डी एस रणदा अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम संयुक्‍त कलेक्‍टर केसी ठाकुर डिप्‍टी कलेक्‍टर बृजेन्‍द्र रावत एवं राहुल नायक ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ अपनी समस्या लेकर आये आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। आज ३० मई २०२३ की जनसुनवाई में ६८ आवेदक अपनी समस्यायें लेकर आये थे। मध्‍यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्‍याण आयोग के अध्‍यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज ३० मई को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में बालाघाट नगर के व्‍यापारियों पार्षदों एवं अधिकारियों की बैठक लेकर बालाघाट नगर की साफ-सफाई एवं स्‍वच्‍छता को लेकर चर्चा की। बैठक में नगर पालिका बालाघाट की अध्‍यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर जिला भाजपा अध्‍यक्ष श्री सत्‍यनारायण अग्रवा कलेक्‍टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा जिला पंचायत के सीईओ डीएस रणदा मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी निशांत श्रीवास्‍तव नगर पालिका के पार्षद एवं व्‍यापारी उपस्थित थे। शिक्षा स्थाई समिति जिला पंचायत बालाघाट के सभापति योगेश लिल्हाोरे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई । विकाखण्डोंन के सभी उपयंत्रियों को निर्माण कार्यो की जानकारी जिला पंचायत एवं समिति सदस्योंा को उपलब्धि कराने एवं निर्माण कार्य की सतत निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया ।


खबरें और भी हैं