#गृहमंत्रालय के आदेशानुसार #अनलाॅक प्रथम के तहत 8 जून से तय नियम और निर्देशों के अनुसार देश भर में #धार्मिकस्थलों को खोल दिया गया है। इसी कड़ी में सोमवार से #मंदसौर के भी प्रमुख धार्मिक स्थल भगवान #पशुपतिनाथमंदिर, #तलैया वाले बालाजी, #नालछा माता मंदिर, #जनकुपूरा स्थित द्विमुखचिंताहरण #गणपति मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। भक्तों ने फिजिकल डिस्टेंसिंग और अन्य सभी नियमों का पालन करके ही दर्शन किये। श्रद्धालुओं ने भी तय नियमों के अनुसार अपने आराध्य देव का दर्शन दो माह के बाद किये। क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में सुबह 5 बजे पंडितों द्वारा भगवान का पूजन, अर्चन व अभिषेक किया गया वहीं प्रातः 8.30 बजे से मंदिर के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। मंदिर पर प्रातः 8 बजे से भक्तगण पहुंचना प्रारंभ हो गए थे। मंदिर में सेनेटाइज कर ही भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा था।