1. सौसर छेत्र में भी 36 घंटे चली लगातार बारिश के कारण रात में कन्हान नदी माथनी टापू में 10 किसान खेत में फस गए थे। जिसमे 2 महिलाएं भी शामिल थी। बताया गया कि रात से हीकिसान अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ गए थे। जैसे पानी कम हुआ नीचे टापू पर उतर गए। जिन्हे जबलपुर और छिन्दवाड़ा की रेस्क्यू टीम के अधिकारियों ने रेस्कु कर नाव के द्वारा बाहर निकाला। 2 तेज बारिश के कारण पहाड़ी छेत्रो की मुसीबतें भी बढ़ गयी है । जिले के तामिया जनपद अन्तर्गत पातालकोट में पहाड़ गिरने से 100 मीटर से ज्यादा रोड बह गई। साथ ही साथ हर तरफ पहाड़ का मलबे से सड़क भी जाम हो गई । जिसके कारण तीन गाव रातेड़,,चिमतीपुर,,कारेआम के लगभग 150 से 200 परिवार अब आसानी से बाहर नही निकल पाएंगे , जानकारी के अनुसार वे जो पैदल पहाड़ी रास्तों से ही बाहर आ पाएंगे जब तक रास्ता दुरुस्त न हो जाये। 3 सौसर के ग्राम पुराना संगम सांवगा में भारी बारिश के चलते नदी का पानी गांव में घुस जाने से 50 से अधिक जानवरो की मौत हो गई और लाखों की फसल खराब हो गई। तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन और गांव के लोगो के सहयोग से 200 से अधिक परिवारों को सुरक्षित निकाल उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। 4 कुलबहरा एवं पेंच नदी उफन पर होने के कारण चाँद नगर एवं समीप के ग्राम पिपरिया, बेलगाँव, कौआखेड़ा, में कुलवेहरा नदी के किनारे बसे सैकड़ो मकान जलमग्न हो गए। जिससे, बाढ़ से प्रभावित सैकडों लोगो को सुरक्षित स्थान पहुचाया जा रहा है,, चाँद तहसीलदार सुनैना ब्रहमे व सांसद प्रतिनिधि ऋषि वैष्णव सहित नगर परिषद चाँद के सीएमओ जीबी तहकितकर एवं कर्मचारियों, लाइफ लाइन स्कूल समिति सदस्य प्रदीप वैश, रवि कुशवाहा, रिंकू कुशवाहा अशोक पाटिल के द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगो को चाँद स्थित सामुदायिक भवन एवं लाइफ लाइन हाई स्कूल चाँद मे ठहराया गया,,, एवं प्रभावित लोगो के स्वलपाहार भोजन दवाई एवं विश्राम आदि की ब्यवस्था की जा रही है। 5 1 साल पहले ही बनकर तैयार हुए बांध की मजबूती की कलई इस बारिश ने खोल दी है । पांढुरना विकासखंड का शेंदुर्जना जलाशय फूट रहा है जिससे कभी भी यह पूरी तरह फूट सकता है, लगातार इससे पानी रिस रहा है जानकारी के अनुसार बिहार की मिसा कंस्ट्रक्शन कंपनी बिहार ठेकेदार श्रीनिवास दुबे के द्वारा इस जलाशय का निर्माण कार्य किया था बताया जा रहा है प्रशासनिक अमला जलाशय के नजदीक पहुंच कर स्थिति पर नजर बनाए रखे हैं।जल संसाधन विभाग के इंजीनियर सुरेश राठोर के अनुसार डैम नया होने के कारण कई बार ऐसा रिसाव होता है इससे डैम को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा 6 बारिश के कारण बिजलीं सप्लाई भी प्रभावित हुई है, देर रात करीब ढाई बजे बन्द हुई बिजलीं 12 घण्टे बाद दोपहर के ढाई बजे ठीक हो सकी। इस दौरान पी एम आवास, सोनपुर सर्सवाड़ा सहित 60 ाउ सोनाखार फीडर से जुड़े कई गावो में बिजलीं बन्द रही। बताया जा रहा है कि देर रात एक पेड़ तारो में गिर गया था जिससे लाइन बन्द हो गयी थी लाइन काटकर 7 बजे आधे फीडर को लाइन ठीक कर ली गयी परन्तु तब तक बीएसएनएल का नेटवर्क बन्द हो गया जिससे बिजलीं विभाग संपर्क नही कर पाने से लाइन ठीक नही कर सका। 7 जुन्नारदेव नगर के टाटरवाडा मार्ग पंचशील कॉलोनी केवलारी आलीवाडा मोरकुंड आदि क्षेत्रों के लोगों को बाढ़ के कारण 4 घंटे तक पानी उतरने का इंतजार करना पड़ाद्य बाढ़ के कारण रेस्ट हाउस विधायक निवास पहुंच मार्ग तीन-चार घंटे तक बंद रहा द्य लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा द्य शासकीय कार्यालयों में कर्मचारियों को पहुंचने में असुविधा हुईद्य बाढ़ के पानी में नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पुल के समीप बैरिकेड भी लगा दिए गएद्य जिसके कारण 4 घंटे तक जाम की स्थिति निर्मित रही। बता दे कि बरसात से कई वार्ड में घरों के अंदर पानी प्रवेश कर गया वहीं कच्चे मकानों की दीवार धाराशाही हो गईद्य 8 जुन्नारदेव से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत डूंगरिया निवासी देवकी बाई के कच्चे मकान भारी बरसात से गिर कर कीचड़ में तब्दील हो गया है । और घर के सामने बड़ा झाड़ का पेड़ गिर गया है द्य जिसे हटाने की गुहार सरपंच से की गई द्यलेकिन ग्राम पंचायत डूंगरिया के कोई नुमाइंदे उस बेसहारा महिला के घर तक नहीं पहुंचेद्य गरीब महिला के घर में एक फीट बैठने के लिये भी सूखी जमीन नहीं बची हैद्य घर अत्यधिक कच्चा बरसात के कारण दलदल में तब्दील हो गया हैद्य 9 जुन्नारदेव जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करमोनीबंधी का तालाब पहली बरसात में बह गयाद्य रोजगार गारंटी के तहत बनाए गए यह तालाब अनियमियतता की भेंट चढ़ गयाद्य जिसकी जांच की मांग क्षेत्र के नागरिकों ने की हैद्य 10 मोहखेड़ विकासखण्ड कि ग्राम पंचायत साँवरी बाजार में 2 दिनो से हो रही भारी बारिश के चलते ग्राम के निवासी सुरेन्द्र पिता हरिशचंन्द्र विश्वकर्मा के घर की दिवाल रात करीबन 3-4 बजे गिर गई। जिसकी खबर मिलते ही ग्राम पंचायत साँवरी बाजार के सरपंच एवं सरपंच संघ अध्यक्ष संतोष साहू ने तुरंत पहुँच कर मकान की स्थिति को देखा व पटवारी से मुआवजा दिलाने कि बात कही व परिवार की स्थिति को देखते हुए उन्हें स्वास्थ्य विभाग के पंचायती कमरे में शिफ्ट किया गया। 11 जुन्नारदेव नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड क्रमांक 16 में नवनिर्मित सीसी सड़क का निर्माण किया गयाद्य लेकिन दोनों ओर पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई । अब बरसाती पानी एवं लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा हैद्य नागरिकों को परेशानियां हो रही है । 12 छिंदवाड़ा के नारियल वाले हनुमान जी या चिट्ठी में गुहार लिख कर नारियल के साथ बांधने पर मन्नत पूरी करने वाले संकटमोचक की गुहार सुनने वाला कोई नही है। केसरीनंदन हनुमान मंदिर के नाम से शहर ही नही आस पास के कई जिलों में अपनी अलग पहचान रखने वाला सबकी मन्नत पूरी करने वाले संकटमोचक हनुमान मंदिर आज निगम और प्रशासन की लापरवाही के कारण बदहाली में है।मंदिर के सेवादार द्वारा बताया गया कि वे कई बार निगम कमिशनर और सभी जगह गुहार लगा चुके है ।परन्तु सबकी पुकार सुनने वाले संकटमोचक की पुकार सुनने वाला कोई नही है।बता दे कि मंदिर परिसर से लगा कच्चा नाला है जिसकी साफ सफाई और निर्माण का जिम्मा नगर निगम का है परंतु इतने सालों में नाले का निर्माण कार्य नही किया गया,ये इस नाले में शहर की कई बस्तियों के गंदा पानी आता है फिर भी अभी तक उसका निर्माण क्यो नही किया जा रहा ये विचारणीय है। कही न कही इतने लोगो के आस्था के केंद्र केसरीनंदन हनुमान मंदिर पर स्थानीय प्रशासन को ध्यान देना चाहिये और नाले का निर्माण कर इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाना चाहिए। 13 बड़ी संख्या में कोरोना मरीजो के ठीक होने से जिला अस्पताल के आइसोलेशन से मरीजो का दबाव कुछ कम हुआ है। एक दिन में 15 मरीजो को ठीक होने पर छुट्टी मिली। जिससे आईसोलेशन में भर्ती 120 में से अब 112 ही उपचार करवा रहे है जबकि 7 और पॉजिटिव मिलने के बाद अब कुल संख्या 453 हो चुकी है। 335 के ठीक होने के बाद कुल सक्रिय मामले 112 है। जबकि रिकार्ड के अनुसार 6 की मौत हो चुकी है। 14 प्रदेश सरकार द्वारा मंडी टेक्स अभी तक कम ना किए जाने के विरोध में प्रदेश संगठन सकल अनाज दलहन तिलहन महासंघ द्वारा प्रदेश की सभी मंडियों को सांकेतिक रूप से 3 सितम्बर से 5 सितम्बर तक बंद रखने का आवाहन किया गया है जिस पर छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा आवाहन का समर्थन करते हुए तीन दिनों तक छिन्दवाड़ा मंडी सांकेतिक रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है । अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि माँगें ना माने जाने पर भविष्य में अनिश्चित काल बंद का निर्णय लिया जाएगा । 15 कलेक्टर के निर्देश पर जिला अभिभावक संघ और स्कुल संचालको के मध्य बने हुए गतिरोध को समापत करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने ऑफिस में शनिवार को अभिभावक संघ और प्राइवेट स्कुल संचालको को बुलाया था, जिला शिक्षा अधिकारी और जाच अधिकारियो की मौजूदगी में दोनों के मध्य एक अहम बैठक रखी गई थी, अभिभावक संघ के सदस्य बैठक स्थल डीईओ ऑफिस पहुच गए थे मगर एक भी प्राइवेट स्कुल संचालक बैठक में नही पंहुचा, तीन घण्टे से भी ज्यादा समय तक अभिभावक संघ ने स्कुल संचालको का इंतजार किया, फिर अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा, इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष राजेश जैन, नगर अध्यक्ष रोहित रॉबिन मालवी, हरिश बेले, मनीष जैन, राजेन्द्र गोनेकर, सहित संघ के अन्य सदस्य और बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे। 16 साल भर पहले बनी कब्रिस्तान की बाउंड्री तेज बारिश के कारण 100 मीटर गिर गई । इस बाउंड्री वॉल का निर्माण नगर परिषद द्वारा किया गया था लापरवाही का नतीजा दीवार के नीचे पानी निकलने के लिए छोटी पुलिया नही बनाये, इस वजह से पानी का बहाव ने बाउंड्री को गिरा दिया इस मौके पर मुस्लिम जमात कमेटी अध्यक्ष शहजाद खान पप्पू जावेद खान हनीफ खान के साथ मौके का जायजा लिया और इसकी शिकायत हर्रई तहसीलदार एवं नगर परिषद को किया है। 17 कलेक्टर के आदेशानुसार हर शासकीय भवन के सूचना पटल सबंधित अधिकारी-कर्मचारियों नाम एंव मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लिखे जानें के सख्त निर्देश दिए गए. जिससे यहा आने वाली आमजनता समेत अन्य लोग कार्यालय बंद होने पर इन नंबरो पर फोन कर संपर्क कर सके.किंतु विकासखण्ड मुख्यालय मोहखेड पटवारी कार्यालय में पदस्थ पटवारी द्वारा अब तक कलेक्टर के आदेशों का पालन नही किया गया. 18 हॉकी के जादूगर ओलंपियन मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस 29 अगस्त को पूरे देश में खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है इस उपलक्ष में जिला बैडमिंटन संघ द्वारा ओलंपिक स्टेडियम हाल में आज सादे समारोह में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले के उभरते बैडमिंटन खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय खेल सामग्री प्रदान की गई इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं खेल प्रमोटर इंद्रजीत सिंह बैस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रवि कांत अहिरवार वरिष्ठ कोच एवं सचिव जावेद खान ओलंपिक संघ के विजय पाटिल जगदीश देशमुख उपस्थित रहे । बैडमिंटन के उभरते राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ी अभिनय साहू, आशा कराडे वासु कराडे कुशाग्र पटेल, अनुभव साहू अक्षय मक्कड़ ,समीक्षा कडू, प्रतीक्षा लहरे, आयुषी मस्तकार, कोमल शाह को उच्च स्तरीय बैडमिंटन फेदर शटल कॉक प्रदान की गई ।