क्षेत्रीय
30-Nov-2022

शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में आने वाले धर्मपुरा परोड़ा के पास डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से नई गौशाला बनाई गई है करीब 100 बीघा में बनाई गई इससे गौशाला में 1000 पशुधन को रखने की व्यवस्था होगी। कोलारस विधानसभा क्षेत्र में बनाई गई इस गौशाला के निर्माण में स्थानीय विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के साथ और भी कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी आगे आकर इस गौशाला निर्माण में अपनी भूमिका निभाई है। जिला प्रशासन की ओर से मनरेगा और पंचायत के बजट से इस गौशाला का निर्माण किया गया है। चारा आदि के लिए स्थानीय लोग व समाजसेवी भी आगे आए हैं। धर्मपुरा में गौशाला बनकर तैयार हो गई है और इसमें वर्तमान में 1000 से ज्यादा गौवंश रखा गया है।


खबरें और भी हैं