क्षेत्रीय
21-Feb-2023

लामता मे प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियो का आयुष मंत्री और प्रशासिनिक अधिकारियो ने लिया जायजा जांच मे दोषी पाए जाने पर कलेक्टर ने सीएम राईज विघालय वारासिवनी के प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से हटाया खाद्य सुरक्षा अधिकारियो की टीम ने दूध डेयरियो पर की छापामार कार्यवाही मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बालाघाट एवं लामता आगमन हो रहा है अपने इस प्रवास के दौरान वह लाईन बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में नक्सल उन्मूलन अभियान में जान की बाजी लगाकर नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराने वाले हाक फोर्स एवं पुलिस के 55 जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन (समय से पूर्व पदोन्नति) देकर सम्मानित करेंगें। इसके पश्चात वे परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लामता में आयोजित कार्यक्रम में ६७८ करोड़ ५७ लाख ६५ हजार रुपये की लागत के ४७६ विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगें। मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने लामता पहुंचकर हेलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सशक्त नेतृत्व वाली भाजपानीत सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में नये आयाम स्थापित किये है। वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक उत्थान हेतु सतत लोकहितकारी जनकल्याणकारी निर्णयों की श्रृंखला में दो अभूतपूर्व निर्णय किये गये है जिनमें समूचे प्रदेश की शराब दुकानों में संचालित २६०० अहाते एवं बार को बंद करने का निर्णय कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपनी बहनों और भांजियों की सुरक्षा के प्रति सजगता का परिचय दिया है एवं लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ करने का निर्णय लिया गया है। उ मा सीएम राईज विद्यालय वारासिवनी के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालाघाट में आगामी आदेश तक उपस्थिति देने हेतु आदेशित किया है। कलेक्टर ने यह कार्यवाही शासकीय टिहली बाई उ मा सीएम राईज विद्यालय वारासिवनी के उप प्राचार्य एवं शाला में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा की गई शिकायत की जांच हेतु जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट द्वारा ३ सदस्यी जांच समिति गठित की गई थी। जांच समिति के द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रतिवेदन में यह उल्लेखित है की प्राचार्य शैलेन्द्र गुप्ता की कार्यप्रणाली और उनका व्यवहार सीएम राईज स्कूल के अनुरूप नही है प्राचार्य का छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करना छात्राओं को गलत तरीके से छूने का प्रयास किया जाना विद्यालयों के कार्यक्रमों में फिल्मी गाने गाया जाना तथा प्राचार्य की गरिमा के पद के विपरीत उनका आचरण होना एवं स्थानीय मद का संपूर्ण प्रभार अपना पास रखना उक्त तथ्य सही पाये जाने के कारण वे प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये है। आम जन को मिलावट रहित स्वच्छ एवं शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो इसके लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की सतत जांच की जा रही है। इसी कड़ी में गत दिवस खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे एवं वाजिद मोहिब की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही कर खाद्य सामग्री की जांच की गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि होली त्यौहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गत दिवस मोहगांव(धपेरा) स्थिति लिल्‍हारे डेयरी कोसते स्थित परमात्मा एक डेयरी एवं हट्टा स्थित कृष्णा डेयरी पर छापामार कार्रवाई करते हुए गाय का दूध भैंस का दूध मिश्रित दूध पनीर क्रीम आदि के आठ नमूने लेकर राज्य प्रयोगशाला को जांच के लिए भेजे गए है। इस दौरान समस्त डेयरी संचालक को स्वच्छता संबंधी नोटिस दिए गये एवं उचित लाइसेंस से ही व्यवसाय करने की चेतावनी दी गई । जिले के बैहर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उकवा में ७ फरवरी को आगजनी से करीब आधा दर्जन मकान जलकर खाक हो गये। जिससे उनके गृहस्थी का सामान व आवश्यक दस्तावेज जल गये। लेकिन उन्हें शासन-प्रशासन से अभी कोई मुआवजा नहीं मिला है। मंगलवार को पीडि़त परिवार के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मकान बनाने मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है। शासकीय महाविद्यालयीन अनुसूचित जन जाति बालक छात्रावास नवेगांव के विद्यार्थियों ने छात्रावास में बिस्तर सामग्री नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। छात्रावास के करीब आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच बिस्तर सामग्री प्रदान कराने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे विद्यार्थियों ने बताया कि समस्त छात्रों को करीब दो वर्ष बिस्तर सामग्री के राशि नहीं मिले है। बिस्तर फट चुके है जिससे दो-तीन छात्र ठंड में एक साथ कंबल ओढ़कर सोते है। छात्रावास परिसर के अंदर गटर नाली को साफ नहीं करने से मच्छर पनप रहे है जिससे परेशानी होती है।


खबरें और भी हैं