सीहोर। नशे से हो रहे बर्बाद समाज और देश को मजबूती देने के लिए संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के तत्वाधान में मद्य निषेध सप्ताह के पहले दिन शहर के बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर से रैली निकालकर शुरूआत की गई। वहीं गुरुवार को शहर के पल्टन एरिया स्थित माडल हायर सेकेण्डरी स्कूल में विद्यार्थियों में नशे की लत को दूर करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के राकेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को मद्य निषेध सप्ताह का श्रीगणेश किया गया और रैली निकालकर गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मूर्ति पर माल्यार्पण किया।