1 विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन के पश्चात ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में नया वेयर हाउस बनाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने आज को पूजा अर्चना करने के बाद फीता काटकर इस वेयर हाउस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए, निर्वाचन पर्यवेक्षक दिलीप पटले एवं निर्वाचन कार्यालय का स्टाफ मौजूद था। ईव्हीएम को सुरक्षित रखने के लिए बनाये गये इस वेयर हाउस में ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं व्हीव्हीपेट मशीनों को रखने के लिए भू-तल पर तीन कक्ष एवं प्रथम मंजिल पर तीन कक्ष बनाये गये है। 2 लालबर्रा नगर मुख्यालय से गुजरने वाले राजमार्ग 26 जो आज अपनी दुर्दशा पर बेहद आंसू बहा रहा है उक्त मार्ग से चलने वाले राहगीरों को एक ओर भारी परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ता है तो वहीं दूसरी ओर जानलेवा गड्ढे बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं वहीं कुछ लोग इस सड़क में आए दिन दुर्घटना के शिकार भी हो जाते हैं विभाग भी लीपापोती तो दूर की बात उन जानलेवा गड्ढों को भरने की जहमत तक नहीं उठा रहा है जिससे आए दिन लोगों में दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ रहता है। 3 अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम के लिए कलेक्टरश्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनाँक 12 अक्टूबर 2020 को जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के मार्गदर्शन में जिले की संयुक्त टीम द्वारा वृत वारासिवनी के विभिन्न ग्रामों में मुखबिर की सूचना के आधार पर छापामार कार्यवाही कर एक लाख 26 हजार रुपये का महुआ लाहन जप्त किया गया है। आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 12 अक्टूबर को ग्राम साल्हे, रानी कुठार, गणेश टोला के नाले के किनारे एवं खैरगोंदी, पंढरापानी के जंगल के किनारे झाड़ियो मे छुपाकर रखे अलग अलग स्थानों से 15 प्लास्टिक के ड्रमों, 20 प्लास्टिक डिब्बों एवं 30 मटको में भरे कुल 2100 किलो ग्राम हाथ भट्टी कच्छी शराब बनाने हेतु तैयार लाहन जप्त कर नष्ट किया गया । 4 राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने आज को जिला अस्पताल में कोविड-19 आईसीयू वार्ड का शुभारंभ किया। इस आईसीयू वार्ड के बनने के साथ ही अब बालाघाट में कोरोना के गंभीर मरीज छिंदवाड़ा या नागपुर या जबलपुर के लिए रिफर नहीं होगें। उन्हें स्थानीय स्तर पर ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो जाएग l आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए व कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण सुविधाओं की कमी महसूस की जा रही थी। चूंकि कोविड-19 को लेकर प्रशासन व शासन तथा हमारे चिकित्सा विभाग ने अच्छे कार्य किया हैं। 5 जंगल की जगह आवासीय क्षेत्र मे नजर आ रहे राष्ट्रीय पक्षी मोर गर्रा स्थित काष्टागार में विचरण करते हुए देखा गया मोर बालाघाट। वन विभाग के दक्षिण उत्पादन वन मंडल के अंतर्गत आने वाले गर्रा काष्टागार में उत्पादन परिक्षेत्र अधिकारी के आवास के आसपास पिछले कई दिनो से तीन राष्ट्रीय पक्षी मोर विचरण कर रहे है जो समूचे काष्टागार परिसर और आसपास में रहने वाले लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर ये परिक्षेत्र अधिकारी के निवास के इर्द-गिर्द ही क्यों विचरण कर रहे है । जबकि वे जंगली पक्षी है और उन्हे जंगल में होना चाहिये। इसके लिये विभाग के द्वारा उसके प्राकृतिक रहवास में सुरक्षित छोड दिया जाना चाहियें लेकिन आवासीय क्षेत्र में इस तरह मोर पक्षियों का समूह का विचरण करना उनके लिये खतरा बन सकता है। 6 नपा सीएमओं के नाक के नीचे हो रहा शासकीय भूमि पर बन रहा आवास मामला: देवी तालाब के पास नजूल भूमि पर जमा लिया कब्जा बालाघाट। नगर में विगत वर्षो से नपा की भूमि पर कुछ धनाड्ये लोगो के द्वारा आवासीय आवास बनाकर रह रहे है फिर भी इन लेागो पर आज तक प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्यवाही नही की गई। बताया गया कि वार्ड नंबर 16 देवी तालाब के सामनें नजूल सीट क्रमांक 24 बी प्लॉट नंबर 154 पर कब्जा कर लिया गया है जो नगरपालिका के नाम पर दर्ज है। तथा इस प्लाट पर एक निस्तारित गली जो कि 6 फीट चौड़ी व करीब 125 फीट लंबी है। लेकिन इस गली से लगकर श कविता सोनी पति अनिल सोनी का प्लाट है जिस पर पूर्व से मकान बना हुआ था। वर्तमान में कविता सोनी के द्वारा अपने मकान को तोडक़र नया भवन निर्माण किया जा रहा है। 7 गांगुलपारा घूमने गये युवकों से चाकु की नोट पर लूट , चार आरोपी गिर तार बालाघाट। भरवेली थाना क्षेत्र के गांगुलपारा में रविवार को घूमकर वापस घर लौट रहे हीरापुर के २ युवको की गाड़ी रोककर उनके साथ मारपीट करने के बाद चाकु की नोट पर लूट करने वाले चार आरोपियों को भरवेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिसमें एक नाबालिग आरोपी शामिल है। 8 गत दिवस जल संसाधन राज्य मंत्री श्री कावरे ने बालाघाट स्थित जल संसाधन विभाग के कार्यालय मे बैठक बुलाई थी जिसमे मंत्री श्री कावरे ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियो को निर्देशीत किया था की सभी अधिकारी अपने कार्यो को लेकर गंभीर हो जाए । बालाघाट जिले मे नई परियोजनाओ के सर्वे व स्टिमेट बनाकर विभागीय स्तर पर भिजवाऐ । इन परियोजनाओ के लिऐ बजट की कोई कमी नही आने वाली है ।साथ ही अपने कार्य क्षेत्रो का निरीक्षण कर उसमे क्या समस्याए है। जैसे नहरो की भुमिगत स्थिति सिचॉई विभाग के रेस्ट हॉउस सिचॉई विभाग के कॉलोनियो के भवन ए रेस्ट हाऊस तक पहुचने वाली सडको की स्थिति कैसी है,उनका भुमिगत सर्वे कर स्टिमेट बनाने कहा गया था । 9 तिरोड़ी-तिरोड़ी थाना परिसर में नवदुर्गा स्थापना को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमे कटंगी एस. डी.ओ. पी जे.एन. मरकाम,तिरोड़ी तहसीलदार भगवान दास कुमरे एवं तिरोड़ी थाना प्रभारी चैनसिंग उइके की उपस्थिति में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक कार्यक्रम नही किए जाने एवं मूर्ति का आकार छोटा रखने, पूजा स्थल पर ज्यादा भीड़ एकत्रित ना हो और सोसल डिस्टनसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए । 10 कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड न 13 में एक किराए के मकान मे रहने वाले नगर पालिका मे पदस्थ प्रकाश ठाकुर सहायक राजस्व निरीक्षक का शव पुलिस ने बरामद कर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। बताया गया कि शहर के वार्ड न १३ मे किराए से रह रहे नगर पालिका मे सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ प्रकाश ठाकुर का शव कमरे से बरामद कर लिया है। हालांकि अभी मृतक की मौत किस वजह से हुृई है जेा कारण अज्ञात है। 11 भारतीय जनता पार्टी के मंडल मलाजखंड और बिरसा मैं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन सामुदायिक भवन बिरसा में आयोजित किया गया । इस दौरान आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने अपने उद्बोधन में इस बात का विश्वास दिलाया कि जिले में कहीं पर भी अब किसी किसान को अपनी सिंचाई के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी भारतीय जनता पार्टी का मंडल स्तर का भी पदाधिकारी होना भी बड़े सौभाग्य की बात है पार्टी कार्यकर्ताओं के काम उनकी लगन और मेहनत को कभी नहीं भूलती ग्राम स्तर पर सत्ता संगठन का समन्वय और विकेंद्रीकरण स्थापित करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है