क्षेत्रीय
05-May-2023

आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली से महापौर रानी अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। शुक्रवार को शिवपुरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए आईं प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से डरे हुए हैं इसलिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रहे हैं। रानी अग्रवाल ने कहा कि मोदी की कार्यप्रणाली पर हमारे नेता केजरीवाल ने सवाल उठाए तो ईडी और सीबीआई पीछे लगा दी। इससे पहले दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों पर भी दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया। उन्होंने आरोप लगाए कि बीजेपी मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए निकलीं रानी अग्रवाल ने शिवपुरी में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया।


खबरें और भी हैं