मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश में सियासी पारा चढ़ने लगा है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को उज्जैन में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे यहाँ उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके वचनपत्र के एक भी वचन पूरे नहीं किए अब मैं उनसे लगातार सवाल पूछूंगा। इस पर पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं होता। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने फिर से झूठे वादे करना प्रारंभ कर दिया। इन्होंने कई फसलों का नाम लिखकर कहा था कि हम गेंहू चना सरसों या चावल हों सभी पर बोनस देंगे लेकिन सवा साल में एक को भी बोनस दिया क्या कमलनाथ जी? वहीं इस पर पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार कर ट्वीट किया कि सुना है शिवराज जी मुझसे सवाल कर रहे हैं कि हमने किन वादों पर अमल किया और किन पर नहीं कर पाए। ऐसे सवाल कोई अस्थिर मति का व्यक्ति ही कर सकता हैं। मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं जनहित की योजनाओं पर अमल करना है।