खेल
29-Nov-2019

1 वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. इन टीमों की अगुवाई ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड करेंगे. आंद्रे रसेल और क्रिस गेल इस सीरीज में नहीं दिखेंगे. 2 पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने ब्रिस्बेन में भारतीय टैक्सी ड्राइवर के साथ मुलाकात की पूरी कहानी को बयां किया है. पाकिस्तानी क्रिकेटरों और ऑस्ट्रेलिया निवासी भारतीय ड्राइवर की खाना खाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में शाह ने बताया है कि वे और उनके साथी, ड्राइवर से कैसे मिले और किस तरह सभी ने साथ मिलकर डिनर किया. 3 वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में अपनी जीत तय कर ली है. उसने मैच के पहले दिन बुधवार को अफगानिस्तान (।हिींदपेजंद) को 187 रन पर ढेर कर दिया. फिर दूसरे दिन 277 रन का स्कोर बनाया. इस तरह उसे 90 रन की बढ़त मिली. 4 मेजबान भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को वनडे मैच में आसानी से हरा दिया. मेजबान टीम ने गुरुवार को लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज की. 5 मेजबान ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार से टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले मैच में पारी और पांच रन से हराया था.


खबरें और भी हैं