टेंशन में सलमान! जान को खतरा बिश्नोई गैंग के खतरे को देखते हुए इवेंट्स से बचने की सलाह 19 मार्च को सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी मिलने के बाद से ही सलमान के घर के बाहर पुलिस की एक पूरी टुकड़ी देखी गई। सोर्सेस की मानें तो इस मामले को लेकर सलमान के घर वाले काफी चिंतित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान और उनकी टीम को अगले कुछ दिनों के लिए ऑन ग्राउंड इवेंट से बचने के लिए कहा गया है। पुलिस प्रशासन ने सलमान के जान के खतरे को देखते हुए उनके शेड्यूल में बदलाव की सिफारिश की है। अक्षय कुमार की फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म वेदत मराठे वीर दौड़े सात इन दिनों चर्चा में है। हाल में ही ये खबर सामने आई है कि इस फिल्म के शूटिंग सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। शूटिंग के दौरान 19 साल का एक लड़का किले की किलेबंदी से 100 फीट नीचे गिर गया है। सूत्रों की मानें तो यह युवक गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस लड़के नाम नागेश खोबरे है। दिशा सालियन के एक्स-बॉयफ्रेंड रोहन करेंगे कश्मीर में शादी टीवी सीरियल ‘पिया अलेबला’ के एक्टर रोहन राय सीरियल पर अपनी को-एक्टर शीन दास से शादी करने वाले हैं। रोहन राय लेट एक्टर दिशा सालियन के एक्स-बॉयफ्रेंड हैं। दिशा की मौत के करीब दो साल बाद रोहन ने ये फैसला लिया है। रोहन और शीन कश्मीर में शादी करेंगे। प्रभुदेवा ने दिया राम चरण को सरप्राइज RRR के बाद राम चरण अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट ‘आरसी 15’ पर काम कर रहे हैं। ऑस्कर जीतकर लौटने के बाद अब राम चरण ने डायरेक्टर शंकर की फिल्म ‘आरसी 15’ की शूटिंग शुरू कर दी है। रविवार को राम चरण ने सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में सुपर स्टार प्रभु देवा फिल्म ‘आरसी 15’ के सेट पर राम चरण का वेलकम करते हुए ‘नाटू-नाटू’ गाने पर डांस कर रहे हैं।