1 जिले लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ती जा रहींहै दूसरे दिन भी 16 पीजिटिव मिलने के बाद अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 163 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 93 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 68 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है।653 सेम्पल की जांच लंबित है व 219 सेम्पल रिजेक्ट हुये हैं। 2 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हुई । आरक्षण की प्रक्रिया के दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं जिला शहरी विकास अभिकरण के प्रभारी परियोजना अधिकारी राजेश शाही, राजस्व अनुविभागीय अधिकारी छिन्दवाड़ा अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह, सहायक आयुक्त रोशन बाथम, जनप्रतिनिधि और नागरिकगण उपस्थित थे । 3 वाहन चोरी के मामले में छिंदवाड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें 6 ट्रैक्टर ट्राली समेत ढाई दर्जन दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि सीएसपी अशोक तिवारी कोतवाली थाना टीआई मनीष राज भदोरिया और जिले के सभी एसडीओपी लगातार आरोपियों की तलाश कर रहे थे जिसमें आधा दर्जन आरोपियों को पकड़ा गया। बताया गया है कि करीब 35 लाख कीमत के वाहनो को बरामद करने में पुलिस को सफलता में विहीकल डिटेक्शन पोर्टल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 4 कृषि उपज मंडी समिति छिंदवाडा़ की महिला अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के शीघ्र ही स्वस्थ होने एवं चिरायु दीर्घायु होने की कामना कर्ते हुए उन्होंने , मुख्यमंत्री को राखीभेजकर केंद्र सरकार द्वारा 5 जून 2020 को लाया गया अध्यादेश में म.प्र.मण्डी बोर्ड, मण्डी समिति के अधिकारीध्कर्मचारियों पर पेंशन, वेतन पर छाए संकट के बादलो से सुरक्षित रखने की माग की है। 5 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद जगह-जगह उनके लिए दुआएं होने लगी है छिंदवाड़ा के भैया जी दरगाह में भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के लोगों ने पहुंचकर चादर चढ़ाई और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के स्वस्थ होने की कामना की इस मौके पर जिला अध्यक्ष बंटी साहू के साथ अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। 6 कोरोना विस्फोट के बाद एक अगस्त से चार दिनों का लॉक डाउन लगने के बाद भी न तो शहर वासियों को कोरोना के खतरे का अहसास है और न ही शहर के दुकानदारों को। उन्हे त्यौहार में सुरक्षा से अधिक कमाई करने में अधिक रूचि दिखी। सडक पर दुकाने और वाहनों की पार्किंग के बाद शनिचरा, इतवारी बाजार, फव्वारा चैक, पोस्ट आफिस के सामने, बुधवारी कहीं भी लोगों के निकलने की जगह नहीं बची । जिला प्रशासन को जानकारी होने के बाद एसडीएम अतुल सिंह, कोतवाली पुलिस, और निगम का अमला सडकों पर घूमकर दुकानों को सडक से हटाने एवं मास्क लगाने के निर्देश दिए। बता दें कि दो दिन बाजार खुले रहने के चक्कर में लोगों की भीड़ अधिक निकल रही है। 7 रक्षा बंधन के पूर्व निगम कर्मचारियों को एरियस दिए जाने से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होने नगर निगम कर्मचारी संगठन की ओर से नगर निगम आयुक्त हिमंाशु सिंह का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया है। इस दौरान कर्मचारी संगठन के नेता जगदीश गोदरे ने बताया कि कोरोना समय में रक्षाबंधन के त्योहार में एरियस से कर्मचारियों के परिवार खुश है। 8 जुन्नारदेव में डूंगरिया बस स्टैंड पर बीती रात्रि को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो गाय घायल हो गई। जिसमें एक गाय की गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गईं। जबकि दूसरी गाय के पैरों में काफी चोट आई।जिसे सुबह ग्राम के नवयुवक सुमित गुलबके नरेश बेलवंशी ने नगर पालिका व पुलिस चैकी डूंगरिया प्रभारी रमेश दुबे को जानकारी दी। घटनास्थल पर चैकी प्रभारी और आरक्षक जगदीश पहुंचकर ग्राम के शेख शुबराती, अमित, अनुज, बलजीत सूरज, आकाश, के सहयोग से घायल गाय को हाथ ठेला पर रखकर मलमपट्टी किया गया। 9 कोरोना की रोकथाम में सहयोग प्रदान करने हेतु प्रदेश के सभी सार्वजनिक गणेश पंडालो में गणेश प्रतिमा स्थापना पर प्रतिबंध लगा दिया है इसी बात को ध्यान में रखते हुए गणराज सोशल वेलफेयर सोसाइटी छिंदवाड़ा के महाराजा के सदस्यों ने इस वर्ष एक अनूठी पहल का आगाज कर दिया है पहल की अनूठी थीम है ष्घर-घर विराजेंगे छिंदवाड़ा के महाराजाष् गणराज सोशल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक सदस्य अमित राय एवं कोषाध्यक्ष डॉ.चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया कि महाराजा की डेढ़ फीट की मूर्ति जो गर्भ ग्रह में स्थापित होती थी उसे विधि विधान से स्थापित किया जाएगा । 10 जिला अभियोजन अधिकारी समीर कुमार पाठक के निर्देशानुसार आज न्यायालय अपर सत्र न्यायालय परिसर अमरवाड़ा मै अपर सत्र न्यायाधीशगण निशा विश्वकर्मा विशेष सत्र पाक्सो , अजय नील करोठिया, एडीजे , संध्या मरावी, पलक राय, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमरवाड़ा, लोकेश घोरमारे सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमरवाड़ा, संदीप नेमा एजीपी, वीरेन्द कुमार उईके (सहा0 ग्रेड-03), पुलिस आरक्षक मुरारी लाल कोरी, सुरेन्द्र , यशवंत, न्यायालय परिसर के नजारत समस्त स्टाफ व फलदार वृक्ष जैसे अशोक, कटहल, आम, जामुन, नीम, आंवला आदि के 25 वृक्षों का रोपण किया गया। 11 केन्द्र सरकार द्वारा सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के निजीकरण और समस्त श्रम कानूनों को शिथिल करने के विरोध में भारतीय मजदूर संघ मप्र इकाई के द्वारा 24 जुलाई से30 जुलाई तक संपूर्ण क्षेत्र में सरकार जगाओ सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें सुविधानुसार सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन आदि के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 12 कोरोना हेल्पलाइन ग्रुप के सभी सदस्यों के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है कि कोरोना ग्रुप के द्वारा कोरोना आपदा मे किये गए कार्यों के लिए छिंदवाड़ा की बेटी छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनसुईया ऊईके के द्वारा कोरोना हेल्पलाइन ग्रुप को प्रंशसा पत्र भेजा गया जो पी जी कॉलेज के प्राचार्य अमिताभ पांडे जी द्वारा ग्रुप के सदस्यों को प्रदान किया गयाऔर आज पी.जी कालेज के प्रिंसिपल अभिताभ पांडे को भी रविशंकर शुक्ल युनिवर्सिटी मे सदस्य मनोनीत होने पर केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर व ग्रुप के सदस्यो द्वारा सामूहिक रुप से अभिनंदन किया गया । कोरोना हेल्प लाईन ऐसा ग्रुप हैं जिसमे कई संभ्रांत घरो की मातृशक्तियां समाजसेविका के रुप मे शामिल है। इस कार्यक्रम मे ग्रुप के सदस्य श्रीमती अंजना त्रिपाठी अनीता तिवारी नीरजा वाजपेयी शुम्पा राय किरण सोनी किरण विश्वकर्मा शरद मिश्रा नीलिमा शर्मा दुर्गा पिपले नीरज लवाले उपास्थित थे 13 परासिया पुलिस द्वारा आज सात व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया जिनसे 4100 रुपए नगदी 52 ताश के पत्ते जप्त हुए आरोपियों में शेख शहजाद, फकरू शेख वहीद, शेख हुसैन ,नावेद खान,शेख अकबर , सद्दाम ,सभी निवासी वार्ड नंबर 14 रसूलपुरा परासिया को पकड़ा गया... 14 ग्राम पंचायत जमकुंडा में निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिस में ग्राम पंचायत के बेरोजगार मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांगकी जा ही है। सरपंच प्रकाश कुमरे एवं ग्राम वासियों ने मुख्य महाप्रबंधक मोहम्मद साबिर खान को ज्ञापन सौंपकर पंचायत के ग्रामीणों को मजदूरी के कार्य में लगाने की मांग की।ज्ञापन की प्रतियां एसडीएम श्रम आयुक्त एवं संबंधित विभाग को सौंपी गई 15 कोविड-19 महामारी तथा शहर में फैल रहे संक्रमण को देखते हुए निगम कमिश्नर श्री हिमांशु सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम का राजस्व अमला शहर के समस्त बाजार क्षेत्रों में भ्रमण कर दुकानदारों एवं आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने एवं अनावश्यक भीड़ ना लगाने और मास्क पहनने की हिदायत दी गई तथा अवहेलना करने वाले 13 व्यक्तियों के विरुद्ध चलाने कार्यवाही कर 1900 रुपए का राजस्व निगम को प्राप्त हुआ उक्त कार्य में राजस्व अधिकारी साजिद खान एवं राजस्व प्रभारी क्रमशः शेखर पटेल, अमित भटेले, अमित सारवान, अनिरुद्ध बेस, धर्मेंद्र मांहोरे, गोविंद चैहान एवं अन्य कर्मचारियों एवं राजस्व अधीक्षक राजकुमार पवार का विशेष योगदान रहा- 16 पीडब्ल्यूडी विभाग में ठेका कामगारों को लॉकडाउन के दौरान किए गए काम का भुगतान नहीं होने के चलते भाजपा नेता की अगुवाई में कलेक्टर से गुहार लगानी पड़ा। बताया गया है कि इन मजदूरों ने लॉक डॉउन के दौरान पीडब्ल्यूडी में काम किया था लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ है सामने त्यौहार है लेकिन उसके बाद भी सभी के घरों में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है इसको लेकर कलेक्टर से गुहार लगाते हुए उन्होंने पैसे दिलाने की मांग की है। 17 ग्राम पंचायत जमकुंडा में निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिस में ग्राम पंचायत के बेरोजगार मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग। सरपंच प्रकाश कुमरे एवं ग्राम वासियों ने मुख्य महाप्रबंधक मोहम्मद साबिर खान को ज्ञापन सौंपकर पंचायत के ग्रामीणों को मजदूरी के कार्य में लगाने की मांग की।ज्ञापन की प्रतियां एसडीएम श्रम आयुक्त एवं संबंधित विभाग को सौंपी गई। 16 छिंदवाड़ा जिले के सरकारी राशन दुकान के संचालकों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री से मांग की है कि कोरोनावायरस काल में वे लोग भी काम कर रहे हैं इसलिए उन्हें भी कोरोना बीमा योजना में शामिल कर उन्हें हितग्राही बनाएं । इसके साथ ही थंब लगाकर राशन वितरण को लेकर भी उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस हाथों से ही अधिक फैलता है जिसके चलते बायो मीट्रिक मशीन की आपरेट करने में भी काफी खतरा है उनकी मांग है कि ऑनलाइन ना करके मैनुअल किया जाना चाहिए।