राष्ट्रीय
24-Jul-2021

राज्य में दो दिन का रेड अलर्ट महाराष्ट्र में शनिवार को भी बारिश का कहर जारी है। गुरुवार शाम से लेकर अब तक बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 136 लोगों की मौत हो चुकी है। गोवा से सटे महाराष्ट्र के इलाकों में अगले दो दिन बारिश का रेड अलर्ट है। यहां 6 जिलों में NDRF की 18 टीमों को तैनात किया गया है। 8 टीमें अलर्ट पर हैं। मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था को लेकर किया सतर्क पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था को लेकर सतर्क किया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का जैसा बुरा हाल 1991 में था, कुछ वैसी ही स्थिति आने वाले समय में होने वाली है। सरकार इसके लिए तैयार रहे। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुंबलर इलाके के शोकबाबा जंगल में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ज्वाइंट ऑपरेशन अभी भी जारी है. मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। यूरोपीय यूनियन की टॉप मेडिकल बॉडी ने 12-17 की उम्र के बच्चों के लिए मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इससे पहले यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (EMA) ने मई में फाइजर को इस एज ग्रुप के लिए मंजूरी दी थी। 24 घंटों में 39,097 नए कोरोना केस देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले 40 हजार से कम दर्ज हुए हैं. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 39,097 नए कोरोना केस आए और 546 संक्रमितों की जान चली गई है.


खबरें और भी हैं