तहसील मुख्यालय परसवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाड़ा मे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बनाये गये फीवर क्लिनिक का जायजा लेने शनिवार को जिला कलेक्टर दिपक आर्य परसवाड़ा पहुचे जिन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे बनाये गये फीवर क्लिनिक की व्यवस्थाओ का जायजा लिया । वही यहां साफ सफाई,स्टाक , बिजली की व्यवस्थाओ के लिए उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों को फटकार लगाते हुये व्यवस्थाओ को दुरूस्त करने की बात कही है। इस दौरान हैदराबाद से ७०० किमी दूर से पांच लोगों के परिवार को सायकल चलाते हुए लाने वाले बालाघाट जिले परसवाङा के खुर्सीपार निवासी बुधराम को अस्पताल पहुचने पर उन्हें जिला कलेक्टर द्वारा १४ दिन कोरंटाईन किए जाने का आदेश दिए। 2 वनपरिक्षेत्र खैरलांजी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बकोड़ी, खापा,पिंडकेपार और खरखड़ी की सीमा में अचानक भालू के आ जाने से ग्रामीण और किसान फिलहाल दहशत में है। ज्ञात हो कि भालू शनिवार की सुबह से ही सोनझरा होते हुए बकोड़ी और फिर खापा की ओर बड़ गया। जैसे जैसे ग्रामीण और किसान उसे भगाते रहे वह मादा भालू अपनी लोकेशन बदलती रही। शाम 6 बजे तक और समाचार लिखे जाने तक फिलहाल भालू को पिंडकेपार और खरखड़ी की सीमा से अन्य ग्राम की ओर जाते हुए देखा गया। इस दौरान रामपायली और खैरलांजी थाने के बल के साथ वन परिक्षेत्र खैरलांजी की टीम भी रेंजर के साथ घटना स्थल पर मौजुद रही। 3 कोरोना महामारी के बीच बेरोजगार हुये मजदूरों को काम दिलाने के लिये शासन और प्रशासन के द्वारा मनरेगा योजना चलाई जा रही है। वही दूसरी ओर ग्राम के सरपंच और सचिव के द्वारा अपनी जे भरने के लिये यही कार्य जेसीबी से कराया जा रहा है। ऐसा हर मामला कटंगी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचयत बनेरा में सामने आया है। मनरेगा कार्य जेसीबी मशीन से कराये जाने को लेकर ग्राम के लोगों में आक्रोश है। मजदूरों ने इसका विरोध जताते हुये आज जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा और सरपंच सचिव पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। मजदूरों का कहना है कि जो काम मजदूर ६ दिन में करते उसे जेसीबी से ३ दिनों में ही कराया जा रहा है, साथ ही जो मजदूर काम पर नहीं जाते है उन लोगों के जॉब कार्ड भरें जाते है। उनके खाते में मजदूरी भ्ज्ञी डाल दी जाती है। मजदुरों ने मांग की है कि मामले की जांच कर सरपंच और सचिव पर कार्रवाई की जाये। 4 बालाघाट वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक बालाघाट एनएस सनोडिया ने उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता क्षेत्र का दौरा किया और वहां पर परिक्षेत्र के अंतर्गत चल रहे विभागीय कार्यो का निरीक्षण किया। साथ ही अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सनोडिया का आकस्मिक दौरा कार्यक्रम उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता हुआ। इस दौरान उन्होने बासं विदोहित विविध कूप क्रमांक 1204 और 1205 का भी दौरा कर वहां बास के भीर्रों का अवलोकन किया। इस दौरान उत्तर सामान्य वन मंडल के वनमंडलाधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव व नवागत आईएफएस मोहम्मद माज और उपवनमंडल अधिकारी श्री भगत मौजूद रहे। 5 शासन द्वारा लॉक डाउन में मनरेगा के तहत लोगो को रोजगार दिलाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन मजदूरों की जगह मशीनों से काम करने की सूचना पंचायतों से लगातार मिल रही है। जिससे मजदूरों को रोजगार नही मिल पा रहा है। मामला वारासिवनी से सामने आया है। वारासिवनी एसडीएम द्वारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत वारा में तालाब की खुदाई कर रही एक बिना नंबर की जेसीबी और ट्रैक्टर को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत के कुछ ग्रामीणों द्वारा एसडीएम संदीप सिंह को सूचना दी कि पंचायत द्वारा वारा-तुमाड़ी मार्ग पर उपजेल के पीछे स्थित तालाब का गहरीकरण करवाया जा रहा है जिसमे मजदूरों की जगह मशीनो से कार्य करवाया जा रहा है। सूचना मिलने पर राजस्व अधिकारियों के साथ एसडीएम संदीप सिंह मौके पर पहुंचे।जहां तालाब की खुदाई कर रही बिना नंबर की जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर को एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार द्वारा जब्त कर तहसील परिसर में खड़े करवा दिया है। 6 भारत में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते स्थिति दिन-ब-दिन भयावाह होती दिखाई पड़ रही है परंतु कुछ गैर जिम्मेदाराना बैंक जिन्हें कोरोना संक्रमण की परवाह एवं ग्रामीण जनों की परवाह नही । हालांकि बालाघाट मुख्यालय में लांकडाउन का असर धीमा दिखाई दे रहा है। फिर भी ऐसे माहौल में बैंकों में भारी भीड़ दिखाई दे रही है। ऐसी स्थिति में बैंकों के पास जमावडे मे किसी एक व्यक्ति से सारे ग्रामीण जनों को कोरोना संक्रमित कर देगा आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेंगा। 7 वैनगंगा मजदूर यूनियन के बैनर तले सभी असंगठित मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचकर ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आज ढोल शहनाई बजाने वाले श्रमिकों को भी रोजगार मिल सके एवं शादियों में उन्हें ढोल शहनाई बजाने की परमिशन मिले ताकि उनका रोजगार चल सके और उनके परिवार का लालन व पालन हो सके 8 उत्तर वन मंडल सामान्य के अंतर्गत स्थित उत्तर लामता वन परिक्षेत्र नरेश काकोडिय़ां के सरंक्षण में वन रक्षक से लेकर वन पाल तक अपने गृह निवास मे ही ड्यूटी कर रहे है। वही दूसरी ओर इन परिक्षेत्र मे कुछ एैसे भी कर्मचारी है जो लामता के निवासी भी है और वही पर अपनी ड्यूटी वर्षो से कर रहे है। जिन लोगो पर अभी तक मुख्य वन सरंक्षक के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है। वही इस मामले मे उकवा एसडीओं डी एल भगत से दुरभाष पर चर्चा की गई तो उन्होने छुट्टी पर हूं का बहाना बता दिया। 9 सालेटेकरी चौकी अंतर्गत ग्राम में रहने वाली १६ वषीय नाबालिक लडक़ी के साथ दुष्कर्म के फरार आरोपी अजय मेरावी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया है कि गत १३ मार्च को जब पीडि़ता के माता- पिता तथा दादा शादी में बिलासपुर गए हुए थे तब घर में केवल उसकी छोटी बहन थी उसी समय रात ९ बजे आरोपी अजय मेरावी उसके घर आया और नाबालिक लडक़ी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने लगा। किन्तु आरोपी को भनक लगते वह हैदराबाद भाग गया था। लाकडाऊन के कारण वह भी हैदराबाद से लौटा तो पुलिस ने छत्तीसगढ़ के पण्डरिया गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया । 10 देश मे कोरोना वायरस कोवीड १९ के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने बार-बार हाथ धोने के लिए लगातार समझाया जा रहा है । ऐसा ही तहसील परसवाङा क्षेत्र के ग्राम चीनी मे ग्राम पंचायत के सरपंच तारावती मसराम सहित सचिव , सहायक सचिव भागेश चौधरी व पंचायत कर्मीयो ने ग्रामीण साथियों के साथ मिलकर ग्रामीणो को तीसरे चरण मे मास्क का वितरण किया गया है।