क्षेत्रीय
बुधनी के रेहटी में अनोखा विवाह सम्पन्न हुआ जिसने किसी भी तरह की फ़िज़ूल खर्ची नहीं हुई । ना हीं फेरे हुए कोई दहेज भी नहीं लिया। रेहटी के बालकृष्ण माहेश्वरी ने अपने पुत्र गुणातीत का अंतर्जातीय विवाह निधि पुत्री अमरेन्द्र निवासी मुंबई (महाराष्ट्र ) के साथ संपन्न कराया। जिसने आनंद मार्गिय परंपरा अनुसार जातपात का भेद मिटाकर बग़ैर टीका बग़ैर दहेज साथ ही बिना कोई फेरें के विवाह वर-बधू के द्वारा आनंद मार्गिय शपथ लेकर हुआ। जिसका उद्देश है मानव एक है कोई जातपात नहीं कोई बड़ा छोटा नहीं सभी सामान की विचार धारा हो ऐसा संदेश दिया। वर बधू भी पहले कभी नहीं मिले न ही एक दूसरे को पहचानते थे। दोनों के माता पिता आनंद मार्गिय कार्यक्रम में मिले और रिश्ता तय हुआ।