खेल
06-Mar-2020

1 ऑस्ट्रेलिया आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप चार बार जीत चुका है. अब उसकी नजरें पांचवें खिताब पर है. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भारत से है. भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया मेजबान और गत चौंपियन भी है.लेकिन ऑस्ट्रेलिया की स्टार पेसर मेगन शट का कुछ और ही कहना है. वे कहती हैं कि उन्हें भारत के खिलाफ खेलने से नफरत होती है क्योंकि उसके पास बहुत बेहतरीन बल्लेबाज हैं. 2 पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी ने इसके बाद भरोसा जताया कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम में विश्व कप जीतने का दमखम है. फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका से हो सकता है. 3 पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि विराट कोहली के साथ इस समय सिर्फ फॉर्म की समस्या है जबकि आंख-हाथ के संयोजन का कोई मुद्दा नहीं है. वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘जब आप फॉर्म में नहीं होते हो कुछ भी आपके लिए काम नहीं करता. ऐसा नहीं है 4 बंगाल और सौराष्ट्र के बीच 9 मार्च से रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सौराष्ट्र को इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले करारा झटका लगा जब उसके प्रमुख खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को इस मैच में खेलने की अनुमित नहीं मिली। 5 हिमालच प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मिल चुके हैं, इसके बावजूद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला इंटरनेशनल वनडे निर्धारित कार्यक्रमानुसार 12 मार्च को धर्मशाला में होगा।


खबरें और भी हैं