पति-बच्चों को छोड़ करीना ने बनाया नया दोस्त! पति-बच्चों को छोड़ करीना ने अफ्रीका में बनाया नया दोस्त! पति-बच्चों को छोड़ करीना ने अफ्रीका में बनाया नया दोस्त! एक्ट्रेसस करीना कपूर वेकेशन पर अपने पति सैफ अली खान और दोनों बच्चों जेह अली खान और तैमूर अली खान के साथ पहुंची हैं। करीना कपूर खान बेहद फ्रेंडली हैं। इंडस्ट्री में उनके तमाम दोस्त हैं। वहीं अफ्रीका में भी करीना ने नए दोस्त बना लिए हैं। बेबो की तस्वीर में पीछे कुछ जेब्रा नजर आ रहे हैं और यही बेबो के नए दोस्त बने हैं। इस बात का खुलासा खुद करीना ने अपने पोस्ट के कैप्शन के जरिए किया है। करीना कपूर ने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है आप क्या कर रहे हो? कुछ नहीं... बस अपने नए दोस्तों के साथ घूम रही हूं। करीना का ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गए है। वहीं सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने इसपर टिप्पणी देते हुए रेड हार्ट वाला इमोजी बनाया है। जेल में बंद पति को लेकर नरम पड़ीं राखी सावंत राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर कुछ नरमी बरती है। वो चाहती हैं कि आदिल को जेल से जमानत मिल जाए। राखी का कहना है कि रमजान का महीना आने वाला है और इस पाक महीने में सबको माफी मिलने का अधिकार है। हेमा मालिनी बोलीं- आजकल की एक्ट्रेसेस मुझे करती हैं फॉलो एक्ट्रेस और मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि शायद आजकल की एक्ट्रेसेस उन्हें फॉलो करती हैं क्योंकि उन्होंने भी शादी के बाद फिल्मों में काम करना जारी रखा। इतना ही हेमा ने कहा कि एक्ट्रेसेस को शादी के तुरंत बाद बच्चे नहीं करने चाहिए। कजिन की प्री वेडिंग फंक्शन में पहुंचीं अनन्या पांडे एक्ट्रेस अनन्या पांडे हाल ही में अपनी कजिन अलाना पांडे की शादी में पहुंची जिससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस पिंक लहंगे में नजर आईं। इस दौरान वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे और मां भावना पांडे भी दिखाई दीं। तापसी के पिता को मारने दंगाई घर तक पहुंचे थे तापसी पन्नू ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में 1984 में सिख दंगों के दौरान अपनी फैमिली के बुरे अनुभव को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि जब ये दंगा हुआ था तो वो पैदा भी नहीं हुई थीं। उनकी मां बताती हैं कि उनके घर को दंगाइयों ने चारों तरफ से घेर लिया था। तापसी के मुताबिक उनके पिता के वहां मौजूद कुछ हिंदू परिवारों ने बचा लिया था हालांकि उनके घर के बाहर खड़ी कार को दंगाइयों ने जला दिया था।