1 जिले में राशन की दुकानों से मिलने वाले करीब एक हजार से अधिक ऐसे परिवारों को पात्रता से बाहर कर दिया गया जिन्हे पिछले अगस्त माह तक खाद्यान्न मिलता रहा। अब उन परिवारों को फिर से जोडने की प्रक्रिया चल रही है। दरअसल जिला आपूर्ति विभाग द्वारा परिवारों से एक या दो सदस्यों का नाम हटाया गया लेकिन तकनीकी कारणों से परिवार को ही पात्रता से बाहर कर दिया गया। छिंदवाड़ा तहसील में ऐसे करीब साढ़े तीन सौ परिवार और पूरे जिले में करीब एक हजार परिवार ऐसे हैं जिनके द्वारा नाम काटे जाने की शिकायत हुई है। खाद्य आपूर्ति अधिकारी आरएस बरकड़े ने बताया कि समस्त खामी को तकनीकी विभाग एक सप्ताह के अंदर दुरूस्त कर लेगा। 2 कर्मचारियों का बोनस डकारने की तैयारी कर रहे रेलवे विभाग को रेलवे मजदूर कांग्रेस का पहले ही अल्टीमेटम पहुंच गया। रेलवे अपने प्रोडक्शन के अनुसार पिछले चार साल से 78 दिनों का बोनस कर्मचारियों को देता है, और नागपुर मंडल में करीब 11हजार कर्मचारियेां को इसका लाभ मिलने वाला था। जिसे देने से रेलवे मंत्रालय इस वर्ष तैयार नहीं दिख रहा था।जिससे मजदूर कांग्रेस के बैनर तले कर्मचारियों के द्वारा बोनस की मांग को लेकर हड़ताल भी की जा सकती है। दरअसल नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवेमैन नई दिल्ली के महामंत्री डॉ एम राघवैया ने रेलमंत्री से प्रोडक्टिविटी बोनस के लिए चर्चा किए। जिसका सटीक जबाव नहीं मिला। 3 कृषि उपज मंडी कुसमेली में यद्यपि इस साल अपै्रल माह से कोरोना के कारण काम कम हुआ है लेकिन मक्के के मामले में यह पिछले साल के आफसीजन की अपेक्षा बाजी मार गया गया। पिछले साल वर्ष 2019-20 को मक्के की अपै्रल माह से 09 अक्टूबर तक की आवक के मुकाबले इस साल 2020-21 को आवक 10 गुना अधिक रही। जानकारी के अनुसार अपै्रल 2019 में जहंा पूरे माह में आवक 22797 रही वहीं लॉक डाउन के बाद शुरू हुई मंडी में मक्के की आवक एक लाख 40 हजार क्विंटल पहुंच गई। कुल 6 माह 9दिन के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष दस गुना अधिक मक्के की आवक कुसमेली मंडी में रही। 4 विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 226 के अंतर्गत आज कन्हन वैली स्कूल डूंगरिया में पढ़ने वाले एक छात्र को टीसी दिलवाने के आदेश जारी किए गए। छात्र यश साहू की माँ ने अगस्त माह में अदालत में मामला पेश किया था। स्कूल द्वारा नवमी में उत्तीर्ण हुए छात्र की फीस जमा नही होने से उसकी मार्कसीट और टीसी नही दिया जिससे छात्र का एक साल बर्नाद हो गया। अदालत ने पीड़ित पक्ष को 5000 रुपये का प्रतिकर भी देने के आदेश स्कूल को दिए है। 5 जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है। शनिवार को शहर के तीन संक्रमितों सहित जिले में कुल 6 पाजिटिव दर्ज किए गए। इसके साथ ही अब तक कुल 1691कोरोना पाजिटिव दर्ज हुए जिसमें 1390 ठीक हो गए जबकि 32की मौत हो गई। हालांकि इसमें दो संदिग्धों की मौत शामिल नहीं है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार 269 मरीजों का उपचार अस्पताल एवं होम आइसोलेाशन में चल रहा है। और 271 सैंपलों की रिपोर्ट अब भी प्रतीक्षारत हैं। 6 जुन्नारदेव ग्राम पंचायत डूंगरिया में कोविड-19 की रोकथाम एवं सुरक्षा के लिए ग्रामीण जनता को जागरूक किया गया द्यकार्यक्रम में शासकीय उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम शकीला सिद्दीकी, सरपंच दशरथ मामा ने कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने के उपाय बताते हुए कहा कि हम सभी को फिजिकल डिस्टेंस के साथ मास्क का उपयोग करना चाहिए द्य कार्यक्रम में सचिव गुरुप्रसाद बेलवंशी, रोजगार सहायक वंदना ठाकुर, अमीन बैग भोजराज देशमुख, दिनेश देशमुख, दिनेश उईके , आशा कार्यकर्ता हिना विश्वकर्मा , सुधा विश्वकर्मा , माया भावरकर , देवकली डेहरिया आदि लोग उपस्थित थे।? 7 पूर्व शासकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके विश्वकर्मा िजन्हें वायरस ने अपना िशकार तो बनाया पर वे उस वायरस को हराकर बाहर आ गए , उम्र भी इस वायरस को हराने में उनके आडे नहीं आ सकी , अब वे एक बार िफर जिले के दमुआ में लोगोंको स्वास्थ्य सुविधांएं देेेेनेके लिए तैयार हैं।ऐसे कोरोना फाइटर डाक्टर का लायंस सेवा समिती द्वारा नागरिक सत्कार कर शाल श्रीफल से सम्मान्नित किया गयाद्यइस अवसर पर लायंस सेवा समिति के अध्यक्ष रविशंकर साहू सहित डा०आर के०राय नवीन राय, ब्रजलाल प्रजापति, राजकुमार जौंजारे, मोइदूल हक अब्बासी, कन्हान प्रेस क्लब के मुखिया रमेश राही, रफीक आलम व शिव यादव आदि उपस्थित थेद्य 8 शुक्रवार की साम छिंदवाड़ा में अचानक लगातार ढाई घण्टे तक हुई बारिश के कारण शहर के निचले स्थानों पर घरों में पानी भर गया। जिससे कई घरो में खाद्य सामग्री सहित काफी नुकसान हुआ। प्रशासन को खबर मिलते ही एसडीएम अतुल सिंह एवं तहसीलदार महेश अग्रवाल द्वारा नगर निगम अमले की टीम को लेकर चिन्हित स्थानो में मदद पहुचाई गई। 9 मोहखेड़ प्रखंड के ग्राम टेमनी व करला कला में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की बैठक सम्पन हुई जिसमें गाँव गाँव तक मोहल्ले मोहल्ले तक विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की ग्राम इकाई गठित करने की कार्ययोजना पर चर्चा हुई। वही ग्राम टेमनी व करला कला में बजरंग दल का गठन किया गया । बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद जिला सह मंत्री प्रशांत, बजरंग दल जिला बल उपासना रोहित चोपड़े , बजरंग दल प्रखंड उपाध्यक्ष दीपक गाडरे, सह संयोजक विशाल सोनी व दयाराम कोडले की उपस्थिति मे बैठक संपन्न हुई। 10 जिले के मवेशियों लम्पी स्किन डिसीज नामक संक्रामक बीमारी फैल रही है। जिसकी चपेट में एक के बाद एक गांव में मवेशी आ गए हैं। जिनकी संख्या 50 के आसपास है। कम समय में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मवेशियों के चलते पशुपालक ही नहीं बल्की पशुचिकित्सक भी परेशान हैं। बीमारी मोहखेड विकासखंड के ग्रामो में पैर पसार चुकी है.पशुपालकों ने बताया कि इस बीमारी से पशुओं के शरीर का कोई भी हिस्सा अचानक सूजन हो जाता है। साथ ही पशुओं को हल्की बुखार एवं सर्दी भी रहती है। वहीं पशुओं के शरीर पर गोल-गोल छल्ले नुमा घाव भी हो जाते है। 11 पांढुर्ना तहसील अंतर्गत कुकड़ीखापा डोलनाला जलाशय के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा अभी भी मालेगांव पंचायत के किसानों को नही मिला जिसको लेकर उंन्होने गत दिवस रैली निकालकर एसडीएम पांढुर्ना की ज्ञापन सौपकर मुवावजे की माग को है। 12 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना में नवाचारी प्रयोग करते हुए इकाई के स्वयंसेवक सेविकाओं ने संस्था प्राचार्य एएच खान का जन्म दिवस पौधरोपण कर मनाया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी चंद्रकांत नाचनकर के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने ग्राम रामाकोना के संत लीलामृत वाटिका में साफ सफाई की । इस अवसर पर सत्यम टीटवारे ,महेश भक्ते, अमन कोलारे कुणाल खाकर मनीष चैहान महेश धुंडे ,गौरव ढाकने, मयूर कामठे, जीशान मंसूरी ,राधिका चैधरी,अश्विनी भास्कौरे, रूखसार शाह ,किर्ती सिरसे, दीपाली बागड़े, आदि मौजूद रहे। 13 कोरोना काल को देखते हुए प्रशासन के द्वारा सावधानी बरतते हुए नगर निगम असिस्टेंट कमिश्नर अनंत कुमार धुर्वे द्वारा वृद्ध आश्रम में भागवत कथा का प्रारंभ किया गया । जिसे वर्ध्दों ने बड़ी रुचि से सुना