क्षेत्रीय
12-Jun-2020

1 जिले के सौंसर क्षेत्र से फिर एक कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की पहचान हुई है। जिससे छिंदवाड़ा में अब तक कोरोना पाजिटिवेां की संख्या 31 हो चुकी है शुक्रवार को आई तीन सैंपलों की रिपोर्ट मेें दो रिपोर्ट निगेटिव और एक रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय व्यक्ति विगत 28 मई को चेन्नई से सौंसर आया था। जिसक ा सैंपल 10 जून को आईसीएमआर लैब भेजा गया था। बता दें कि शुक्रवार को 28 सैंपल आज भेजे गए हैं जिन्हे मिलाकर 125 सैंपलों की जांच लंबित है। वहीं सीआईएसएफ के जवा को अब सिंगोड़ी क्वारंटाइन सेंटर से भी छुट्टी मिल गई है। उसे दस जून को जिला अस्पताल से सिंगोड़ी भेजा गया था। जिले में 20 क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। 2 चंदनगांव क्षेत्र में बिजली के फाल्ट के चलते आधे शहर में पानी की सप्लाई देर से होगी। दरअसल दोपहर को बारिश के साथ गरजते हुए बादलों ने बिजली के 33केवी में ऐसा फाल्ट आया कि बिजली विभाग के कर्मचारी करीब चार घंटे तक फाल्ट खोज नहीं सके। जिसके कारण चंदनगांव स्थित फिल्टर प्लांट चार घंटे से बंद रहा। फिल्टर प्लांट बंद रहने से शहर की 18 टंकियों में पानी देर से भरेगा। जिससे शनिवार को होने वाली सप्लाई प्रभावित होगी। निगम उपयंत्री विवेक चौहान ने बताया कि बिजली की सप्लाई बाधित होने के कारण पानी की सप्लाई कुछ समय देर से होगी। लेकिन बोर से होने वाली सप्लाई अपने नियत समय में होगी। 3 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सौरभ कुमार सुमन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये स्थानीय स्तर पर शासकीय/अशासकीय कार्यकम आयोजन में भीड़ एकत्र होने से कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुये लोक हित में जिले की सभी राजस्व सीमाओं में आगामी आदेश तक के लिये प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। इसके अंतर्गत जिले में सार्वजनिक स्थल पर बिना सक्षम अनुमति के कोई भी शासकीय, अशासकीय या निजी कार्यक्रम जैसे उद्घाटन, शिलान्यास, अनावरण, भूमि पूजन, लोकार्पण, वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मदिन पार्टी, सार्वजनिक भण्डारा आदि ऐसे सभी कार्यक्रम जिसमें लोगों की भीड़ इकट्ठा होने की संभावना होती है, प्रतिबंधित कर दिये गये है। 4 जिले भर में सात दिनों के लिए शराब दुकानों का ठेके क ी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को जिले की दस शराब दुकानों के लिए टेंडर आवेदन लिए गए जिनकी स्वीकृति के लिए आबकारी विभाग ने उच्चस्तरीय अनुमोदन के लिए ग्वालियर भेजा है। सात दिवस के लिए ठेेके के इस प्रक्रिया में 40 समूहों में से 4 समूहों ने रूचि दिखाई । जानकारी के अनुसार एक समूह का टेंडर विभाग द्वारा रखी गई कीमत के अनुसार आया जबकि तीन अन्य टेंडर आवेदन में राशि क म आने के कारण उच्च स्तरीय स्तर पर भेजा गया है बता दें कि इन दिनों दुकानों से शराब विभाग के कर्मचारियों एवं होमगार्ड के जवानों की मदद से बेची जा रही है। 5 नवागत निगम आयुक्त हिमंाशु सिंह ने शहर में चल रहे नालों की सफाई का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी ने बताया कि निगम आयुक्त द्वारा सतीजा वर्कशाप के पीछे वार्ड नंबर 28, वार्ड नंबर 14 में विशाल मेगा मार्ट के पीछे, नागपुर रोड पर करन होटल के सामने वार्ड नंबर 35 एवं फटका मशीन में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शहर व ग्रामीण शहर को मिला दे तो 57 नाले हैं जिसमें से 50 नालों की सफाई निगम द्वारा करवा दी गई है। 6 जनपद पंचायत मोहखेड के सभाकक्ष में अशासकीय शाला के संचालक एवं प्राचार्य की विकासखंड स्तरीय बैठक की अध्यक्षता नवागत अनुविभागीय अधिकारी दीपक वैद्य ने की। श्री वैद्य ने संचालकों को निर्देशित किया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2020-21 में शासन के निर्देशानुसार किसी भी अशासकीय विद्यालय के द्वारा शुल्क में वृद्धि न की जावें एवं विद्यार्थियों से केवल शिक्षण शुल्क ही ली जावे, संबंधित बोर्ड की पुस्तकों के अलावा अन्य प्रकार की पुस्तकें क्रय करने हेतु पालकों को बाध्य न करें ,यदि शाला में कोई शैक्षणिक गतिविधियां या ऑनलाइन अध्यापन आयोजित किया जाता है तो उसकी शुल्क का अधिभार बच्चों से नहीं ली जावे 7 सौसर तहसील कार्यालय में जामसावली मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सदस्यों की सौसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीपक कुमार वैद्य, मंदिर सरभराकार व तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला की प्रमुख उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 31 जुलाई2020 तक चमत्कारी श्री हनुमान मंदिर जामसावली को बंद रखने का निर्णय लिया गया। 8 छिंदवाड़ा शहर सहित जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई। शुक्रवार की दोपहर तीन बजे से हुई झमाझम बारिश से शहर तरबतर हो गए जानकारी के अनुसार सौंसर क्षेत्र में जमकर बारिश हुई वहीं छिंदवाड़ा शहर में हुई गरज के साथ हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन बिना तैयारियों के बाहर निकले लोग बारिश से बचने के लिए आसरा तलाशतेे दिखे। 9 श्री कृष्ण सेना की राधा कृष्ण मंदिर में बैठक संपन्न हुई जिसमे संत कुमार यदुवंशी जिला अध्यक्ष बनाये गये। सेना कार्यकारी अध्यक्ष शैलेश यदुवंशी की अनुशंसा में सेना कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आज सेना जिला अध्यक्ष संत कुमार यदुवंशी को नियुक्त किया गया 10 लॉकडाउन के दौरान बसों की आवाजाही प्रतिबंधित होने से चालकों एवं परिचालकों की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ने लगी है। शुक्रवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगाई। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बस चालकों ने बताया कि अभी तक चालकों को शासन की ओर से कोई सहायता नहीं मिली है। वे ड्रायविंग करके अपने परिवार का लालन-पालन करते हैं। कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन से बसों का संचालन नहीं हो रहा है। ऐसे में सभी के सामने आर्थिक संकट की स्थिति है। परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है। उन्हें वेतन भी नहीं मिल पाया है। इस स्थिति में उनके सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। सौंपे ज्ञापन में उन्होंने आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है। 11 पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के जन्म दिन के अवसर पर आज उनके सर्मथकों ने उनके निज निवास ग्राम रोहना पहुचकर उन्हे बधाई दी । इस दौरान नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, सहित समस्त वरिष्ठ नेता उपस्थित थे । 12 ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमित सक्सेना के नेतृत्व में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट पहुचकर ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर मांगे रखी गई । 13 भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के द्वारा पीएम मोदी के दूसरे कार्य़काल के पूर्ण होने पर मास्क औऱ सैनिटाइजर का वितरण किया है इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू उपस्थित थे। 14 आज सुबह से ही शहर में मौसम अंगड़ाइयां ले रहा था जिसके कारण बिजली गरजने के साथ बारिश हुई इस दौरान विवेकानंद कॉलोनी क्षेत्र में एक मकान में बिजली गिर गई । हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन घर की छत में रखा सामान बिजली की चपेट में आ गया 15 ज़िला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू व युवामोर्चा ज़िला महामंत्री योगेन्द्र प्रताप राणा व उनकी युवामोर्चा टीम ने केंद्र की मोदी सरकार के 2.0 के प्रथम सफलतम वर्ष पूर्ण होने पर आज छिन्दवाड़ा कुशमेलि टेकडी बस्ती में मास्क व सेनेटाइज़र का वितरण गया व छोटे बच्चों को मास्क पहनाकर हाथ सेनेटाइज़ करवाए साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों व प्रधानमंत्री मोदी जी का देश के नाम पत्र का भी वितरण आमजन को किया। 16 जुन्नारदेव जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत रोजगार गारंटी के सैकड़ों कार्यो से ग्रामीण क्षेत्रों में भरपूर रोजगार उपलब्ध हो रहा है । तालाब बनाकर ग्राम विकास की असल इबारत भी लिखी जा रही है। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र साहू ने बताया कि हितग्राही मूलक ,रोजगार मूलक कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है । ग्राम पंचायत डूंगरिया के सरपंच दशरथ ने बताया कि उनकी पंचायतों में 4 कामों में 100 से अधिक मजदूर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं ।निर्माण कार्यों की देख रेख करने वाली उपयंत्री रिजवाना तबस्सुम खान ने बताया कि ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए तालाब निर्माण के कार्य करवाए जा रहे हैं । जिससे सिंचाई का रकबा बढ़ेगा । 17 डायल कॉफ्रेंस काल , डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पशुपालकों एवं किसानों को पशुपालन प्रबंधन , रखरखाव संबंधी विभिन्न विषयों पर शुक्रवार को जामई ब्लाक के 21 ग्रामों के 57 किसानों को प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई । मुख्य प्रशिक्षक के पशु स्वास्थ्य विभाग जुन्नारदेव के डॉ योगेश कुमार सेमिल के द्वारा पशुपालन प्रबंधन के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया । 18 सफेद सोने के नाम से फेमस कपास कि शुक्रवार से फिर से सौसर कि कर्षि मडी में आवक शुरू हो गई है, शुक्रवार को दोनों और नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर कपास की गाड़ियों की लंबी लंबी लाइनें लग गई थी।यहां पर सीसीआई के द्वारा किसानों से कपास की खरीदी 3 जिनिगो में की जा रही थी,पर बीते 11 दिनो से मानसून,अधिक कपास गाड़ियों की आवक, जिनिगो में कपास के रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था,ओर मडी में जमा गाड़ियों की पहले खरेदी को लेकर, 6 दिनों के लिए प्रशासन के द्वारा नई गाड़ियों की आवक पर पाबंदी लगाई गई थी,। शुरूवार को मडी में एक साथ ढाई सौ गाड़ियां आ गई थीं, अचानक हुई बारीश के चलते 80 गाड़िया ही ली गई है,मडी में आई गाड़ियों को छोड़कर 13 जून 14 जून को जो नई गाड़िया नही ली जाएगी।


खबरें और भी हैं