1 सोमवार को रोटरी ब्लड बैंक जिला अस्पताल में वृद्ध स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रोगी कल्याण समिति द्वारा विभिन्न माजिक एवं स्वैच्छिक संगठन के सहयोग से किया गया। शिविर का शुभांरभ सांसद नकुलनाथ के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे भी मौजूद थे। इस शिविर में एकत्र किये जाने वाले रक्त का उपयोग जिला छिंदवाड़ा के जरूरत मंद मरीजो जैसे कुपोषित बच्चे, गर्भवती मिहिलाये दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों, शल्य चिकित्सा से पीडि़त मरीजों को प्रदान किया जाऐगा। इस शिविर मे 323 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। शिविर की खास बात यह रही कि लगभग 55 महिलाओं द्वारा रक्तदाप किया गया। शिविर में विशेष बात यह रही कि गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल से छिंदवाड़ा आई वेन को पुलिस लाईन में खड़ा किया गया जिसमें जिला पुलिस बल एवं एस.ए.एफ. के 68 अधिकारियोंध्कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया। 2 आज सी आर एम टीम द्वारा जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा का पुनः निरीक्षण किया गया डॉ शिवानी एवं डॉ कल्पना दिल्ली से आई टीम में शामिल थे साथ मे डीपीएम शैलेंद्र सोमकुंवर भी थे ।टीम द्वारा गुणवत्ता पॉलिसी जिला अस्पताल छिंदवाड़ा की पता की, सिटीजन चार्टर शिप के बारे में जानकारी प्राप्त की, बायो मेडिकल वेस्ट किस प्रकार से अलग अलग किया जाता है एवं ट्रांसपोर्ट किया जाता है उसकी जानकारी प्राप्त की, इस दौरान वेस्टेज उठानी वाली कृपा वेस्टेज बायो मेडिकल के ड्राइवर एवं सफाई कर्मचारी का इंटरव्यू लिया गया । 3 ग्राम स्वराज स्वच्छता एवं महात्मा गांधी की वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर इंदिरा गांधी शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय छिंदवाड़ा में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रुप में पधारे गांधीवादी चिंतक एवं परंपरागत ब्लॉक प्रिंटिंग के द्वारा रोजगार सृजन करने वाले रोहित रूसिया ने बताया कि गांधीजी की ग्राम स्वराज की अवधारणा में प्रत्येक व्यक्ति की आर्थिक प्रगति की कल्पना की गई थी जो परस्पर सहभागिता के आधार पर कार्य कार्य करते हैं और लाभान्वित होते हैं। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए संस्था के प्राचार्य डॉ आलोक यादव ने कहा कि परंपरागत हुनर एवं कौशल के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है जिससे अंततः भारत एक सशक्त आर्थिक शक्ति के रूप में उभर सकता है। जरूरत है हमारे प्रोडक्टिव एवं क्रिएटिव होने की। 4 दीपावली के लिए शहर में पटाखा दुकाने सजने लगी है। सोमवार को नगर निगम द्वारा जैल बगीचा मैदान में 80 प्लाट काटे गए है। बाजार में अग्नि सुरक्षा और यातायात के मद्देनजर इस बार नगर निगम द्वारा प्रवेश और निकासी के लिए चार गेट बनाए गए है। नगर निगम राजस्व निरीक्षक साजिद खान ने बताया सभी दुकानों के बीच में दो फिट का गेप रखा गया है वहीं टीन शेड की दुकाने बनवाई गई है।