क्षेत्रीय
04-May-2020

1 एक तरफ जहां लाकडाउन के बाद जहां जरुरुत मंद लोगो को भोजन की व्यवस्था की जा रही है तो वही दूसरी ओर कई लोग ऐसे भी है जो राशन न मिलने के कारण भूखे ही जी रहे है। जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र में सैकड़ो गरीब असहाय परिवार इक्कठा हो गए और इनका कहना है कि इन्हे प्रशासन का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है और न ही इन्हे भोजन की व्यवस्था शासन करवा पा रहा हैजिसके विरोध में यह लोग सड़को पर इक्ट्टा हो गए . 2 जबलपुर के रांझी वैधनाथन नगर में संचालित मुख्य मंत्री जन कल्याण योजना के तहत पं दीनदयाल रसोई योजना का लगातार 36वा दिन भी जारी है जिसमें लाकडाउन के दरौान जरुरुमदो को लगातार भोजन सामग्री वितरित की जा रही है। इस दौरान सोमवार को समापन कार्येक्रम कैंट विधायक अशोक रोहाणी पुहचे उन्होने कहा कि जब तक लॉक डॉउन है तब तक यह व्यवस्था जारी रखनी चाहिए हम हर संभव मदद करेंगे । 3 लाकडाउन के बीच जबलपुर में सरपंच के बेटे के द्वारा मारपीट करने मामला सामने आाया है। बताया जा रहा है कि सरपंच पति कृपाशंकर मिश्रा के बेचे द्वारा दबंगई दिखाते हुए मारपीट की गई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।


खबरें और भी हैं