क्षेत्रीय
30-Sep-2020

1 जिले की वनोपज की सुरक्षा करना , वन विभाग के अधिकारियों को अब महंगा पड़ रहा है, अपनी ड्यूटी निभाने के दौरान उन्हें 29 सितम्बर को उनके मोबाइल पर कानपुर कांड दोहराने की धमकी दी गई । जिसके बाद वनपाल विनोद कुमार परतेती ने माहुलझिर थाने को सूचना देने के साथ अपने उच्च अधिकारियों को भी जानकारी दी। पछिम छिन्दवाड़ा वनमण्डलाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कॉरवाई की माग की है बता दे कि वनपाल द्वारा फोन पर धमकी देने वाले आरोपी वीरेंद्र कौरव के एक मामले की वन अपराध प्रकरण के अंर्तगत जांच की जा रही है। 2 मंडी शुल्क को कम करने को लेकर चल रही प्रदेश भर में हड़ताल के बाद अब व्यापारी एक सख्त कदम उठाने का विचार कर रहे है । जिसमे वे खरीदी करने के लाइसेंस को सरेंडर करके अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि मंडी के बाहर और अंदर विसंगति के कारण वैसे भी खरीद कर पाना सम्भव नही है इसलिए अब व्यापरि यह कदम उठाएंगे। बता दे कि मंडी के अंदर 1.70 प्रतिशत टेक्स है जबकि बाहर खरीदी करने में कई टैक्स नही है। 3 निजी स्कूलों ने अब अभिभावकों के लिए एक डिक्लेरेशन फार्म जारी किया है जिसमे अभिभावक अपनी गारंटी पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए क्लास 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को स्कूल अपने वाहनों से भेजेगें,, इस फार्म में छात्र , उसके माता पिता अपने हस्ताक्षर करके भेजेंगे, बताया जा रहा है कि निजी स्कूल अब 1 अक्टूबर से अनिवार्य रूप से छात्रों को बुला रहा है जबकि संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। सूत्रों की माने तो एक बड़े स्कूल द्वारा अपने छात्रों को पीपीई किट पहनकर आने के लिए भी कह दिया गया। हालाकि इसकी पुष्टि नही हो सकी। 4 अभी भी जिले में सट्टे के शौकीनों को आईपीएल में सट्टा लगाने की सुविधा मिल रहीहै । सूत्रों के अनुसार नागपुर तक मे अपनी विशाल सम्पत्ति खड़ी कर लेने वाले बैल बाज़ार के पुराने सटोरिया सहित, नागपुर रोड लाल मैदान के पास, श्याम टाकीज के पास और एक फोटो स्टूडियो में अब भी चौके छक्कों पर दांव लगाए जा रहे है। साम 7 बजे के बाद 11 बजे तक इनके मोबाइल घनघनाने लगते है और लोग अपनी मेहनत की कमाई सटोरियों की भेंट चढ़ा दी रहे है बता दे कि पिछले दिनों आईपीएल में दांव लगाते पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है 5 भारत सरकार की इंटर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम के सदस्य वीरेन्द्र कुमार भारती और डॉ एके तिवारी सहित कृषि एवम उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने जिले के मोहखेड विकास खण्ड में हुई कीट व्याधि से हुई फसल का जायजा लेने पहुचे, यहा उंन्होने बताया कि मालवा छेत्र की अपेक्षा यहा कम नुकसान हुआ है। और माधुरी बीज की क्वालिटी से और नुकसान हुआ है। लेकिन उनके द्वारा बाढ़ के कारण हुए नुकसान पर कोई चर्चा नही किये जाने से छेत्र के किसानों में असंतोष रहा। 6 जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम पंचायत हनोतिया में प्रथमिक स्वास्थ्य के लिए 31 लाख रुपये तत्कालीन कांग्रेस सरकार के द्वारा स्वीकृत किये गए थे। जिसका भूमि पूजन विधायक जुन्नारदेव सुनील उईके, विधायक परासिया सोहन वाल्मीकि द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के कलाकारों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया |इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, जनपद अध्यक्ष सुशीला इवनाती, नपाध्यक्ष पुष्पा साहू, जिला पंचायत सदस्य अंगूरी नागवंशी, नपा उपाध्यक्ष अरूणेश जयसवाल, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एवं कांग्रेसी उपस्थित थे। 7 उत्तरप्रदेश के हाथरस में दलित समाज की लड़की के साथ गैंगरेप और उसके बाद उसकी मौत से व्यथित जिले के बहुजन समाज के लोगो ने फास्ट ट्रैक अदालत के माध्यम से जल्द से जल्द निर्णय करके दोषियों को सजा देने की मांग की है। 8 हाथरस में वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ हुए दरिंदगी केविरोध में जिले का वाल्मीकि समाज और सफाई कामगार संगठन प्रदेश नेतृत्व में एक दिन के लिए हड़ताल पर रहेगा। अध्यक्ष जगदीश गोदरे ने माग की आरोपियों को गिरफ़्तार कर फाँसी दी जाए। बाईट 9 कांग्रेस भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, विधायक सुनील उईके, विधायक विजय चौरे एवं जिला कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीचंद चोरिया द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि अध्यादेश के किसान पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों की चर्चा करते हुए उन्होंने आम उपभोक्ता को दिए जाने वाले घरेलू सिलेंडर पर सब्सिडी हटाए जाने के खेल का भी पर्दाफाश किया है। 10 सौसर में जीएच रायसोनी विश्वविद्यालय सायखेडा ने द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखकर किया गया। समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि का स्वागत डॉ मीना राकेश कुलपति द्वारा किया गया । इस द्वितीय दीक्षांत समारोह में, 200 छात्रों ने दीक्षांत समारोह के दौरान अपना डिग्री प्रमाण पत्र प्राप्त किया। सभी छात्रों को शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी। 11 नवेगांव पुलिस ने 24 धंटे के अन्दर अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया। मृतक धुडन व उसकी पत्नी प्रेमबती बेलवंशी की गला दबाकर हत्या की गई थी। सबूत छुपाने के उदेश से दोनो बुजुर्ग दंपत्तियों को रस्सी से एक साथ बांधकर व मृतक महिला की साडी मे पत्थर बांधकर कूआं मे फेका गया था सुचना पाते ही एस.पी विवेक अग्रवाल, ए.एस.पी. संजीव उईके , डी. एस.पी एस.के.सिंह के मार्गदर्शन मे कार्यवाही नवेगांव थाना प्रभारी एम.एस.धुर्वे के द्वारा जांच चालु की गई । जिसमे शक के आधार पर गाव के 2 लोग अजय उर्फ अज्जू , अशोक राकसे से पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म काबूल किया 12 आज छिन्दवाड़ा शहर से 18 नए कोरोना संक्रमित के साथ जिले भर से कुल 45 संक्रमित मिले है, जिसमे से 6 शनिचरा बाजार से,2 बरारीपुर से ,2 नरसिंगपुर नाका से,2 छोटी बाजार से,1 रामबाग 1 गुरैया नाका,1 बैंक कॉलोनी 1परतला ,1 पचमढ़ी ढाना से है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल 1405 पॉजिटिब हो चुके है जिसमे 961 ठीक हो चुके है जबकि 421 का उपचार चल रहा है। 23 मरीजो की मौत हो चुकी है और 668 जांच रिपोर्ट लंबित है। 13 कृषि उपज मंडी समिति के द्वारा 6 छठे दिन बुधवार को समस्त अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगो की सुनिश्चितता के लिए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहते हुए अब सातवे दिन जिले की सभी 5 मंडियों के कर्मचारी अपनी नोडल मंडी कुसमेली में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट रेली के रूप में चलते हुए ज्ञापन सौपेंगे। 14 मईया की मढिया में पंडा ने बो दिए जवारे गीत को जिले के स्थानीय कलाकारों ने अपने मीठे सुरो से पिरोते हुए श्रद्धालुओं के लिए जारी किया है। विनोद बाबा उसरेठे द्वारा इस भक्ति एल्बम में बहुत ही मनमोहक झांकियो का चित्रण किया गया है, इस भजन में पंडा के मुख्य किरदार मे सारनी बैतूल के कलाकार सागर उइके एवं विक्की इनवाति गांगीवाड़ा से, विशाल पंचेस्वर सारना से, डांस एवं कोरस मे रितु उसरेठे, माधुरी उसरेठे, मुनमुन उसरेठे, वैष्णवी दुबे, पलक दुबे, तेजश्वी सरियाम, आदि शामिल है


खबरें और भी हैं