1 शीतकालीन सत्र के दौरान लगातार तीसरे दिन संसद में कांग्रेस ने गांधी परिवार और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटाने के मुद्दे को राज्यसभा में उठाया. कांग्रेस का कहना था कि इस मुद्दे पर राजनीति से ऊपर उठकर सोचना चाहिए क्योंकि यह किसी की जिंदगी का सवाल है. इस बारे में आनंद शर्मा ने कहा कि यूपीए सरकार ने अटल जी की एसपीजी सुरक्षा से कोई छेड़छाड़ नहीं की थी. 2 महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर अभी भी बातचीत चल रही है. किसानों के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राकांपा प्रमुख शरद पवार की मुलाकात के बाद अलग समीकरण के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन देर शाम एनसीपी और कांग्रेस ने बैठक करके आज सरकार गठन का संकेत दिया है.उधर शिवसेना ने अपने सभी 56 विधायकों को 5 दिन के लिए कपड़ों के साथ मातोश्री बुलाया है. विधायकों को आईडी प्रूफ इत्यादि लाने का फरमान जारी करते हुए 21 नवंबर को मातोश्री में हाजिर होने का आदेश दिया गया है. 3 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि हमारे संस्थान शान हैं, यही हमारे सोने की चिड़िया है, भाजपा ने वादा तो देश बनाने का किया था, पर काम भारत के बेहतरीन संस्थानों को खोखला कर बेचने का कर रही है. 4 आईएनएक्स मीडिया मनी लांड्रिंग केस में आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. तीन न्यायाधीशों की बेंच ने 25 नवंबर तक जवाब तलब किया है. 5 सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर केरल सरकार ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार कानून बना रहे हैं, जिसमें समिति में महिलाओं को भी शामिल किया गया है. इसमें 50 साल से अधिक उम्र की एक तिहाई महिलाएं होंगी. 6 समाजसेवी और एक्टिविस्ट मेधा पाटकर को मुंबई के रीजनल पासपोर्ट कार्यालय ने लंबित मामलों की जानकारी छुपाने के आरोप में नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि क्यों नहीं उनका पासपोर्ट जप्त कर लिया जाए. पाटकर के खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं. 7 एनजीओ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और कॉमन कॉज ने दावा किया है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 347 सीटों पर हुए कुल मतदान और मतगणना के आंकड़ों में अंतर है. दोनों एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके इसकी जांच करवाने की मांग की है. साथ ही चुनाव आयोग को निर्देश देने का कहा है. मतों का अंतर 1 से लेकर 101323 तक है. 8 गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा है कि अवैध लोगों की पहचान के लिए राष्ट्रीय भारतीय नागरिक रजिस्टर पूरे देश में लागू किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होगा. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों में इसे लेकर भ्रम है. 9 श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पाक दौरे का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. इससे पहले वे 29 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने भारत आ रहे हैं. उन्होंने अपने बड़े भाई और श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री मनोनीत किया है. 10 इजराइल की सेना ने सीरिया और ईरान के 25 से ज्यादा ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. इन हमलों में 2 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इजराइली सेना ने कहा है कि उसका लक्ष्य सीरिया और ईरान की सेना है.