क्षेत्रीय
18-Jul-2022

1 राहुल गांधी ने फेसबुक पर कि छिंदवाड़ा महापौर विक्रम की तारीफ नगर पालिक निगम चुनाव में 18 साल बाद कांग्रेस की बड़ी जीत 2 कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल पकड़ी एक आरोपी सहित नाबालिक गिरफ्तार 3 सावन सोमवार पर शिवालयों में लगी भीड़ भगवान शिव का दिन भर होता रहा अभिषेक 4 गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने महापौर से की मुलाकात छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के रिजल्ट को लेकर शिकायत 5 मत्स्य आखेट पर मत्स्य विभाग की बड़ी कार्रवाई 40 किलो मछली जब्त 1 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को फेसबुक में पोस्ट करके छिंदवाड़ा से विजयी हुए कांग्रेस महापौर पद के प्रत्याशी विक्रम आहाके को शुभकामनाएं प्रेषित की है। फेसबुक पर राहुल गांधी ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम में 18 साल बाद कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है। कांग्रेस पार्टी के विक्रम अहाके ने साबित कर दिया कि अगर सच्ची मेहनत लगन और ईमानदारी से अपने सपनों के लिए लड़ा जाए तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे और पूरी कांग्रेस पार्टी को विक्रम पर गर्व है। 2 कोतवाली पुलिस ने सोमवार के दिन चोरी की मोटरसाइकिल सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि 25 जून 2022 को प्रियदर्शनी पार्क के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। जबकि दूसरी मोटरसाइकिल 4 जुलाई को कोर्ट परिसर से चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस के द्वारा योगेश श्रीवास्तव जाटाछापर निवासी सहित एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में एएसआई अमित यादव, राजकुमार कुमरे, आरक्षक सागर गौरव और अतुल का सराहनीय योगदान रहा। 3 सावन माह के पहले सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। दिनभर लोग भगवान शिव का विधिवत पूजन अर्चन और अभिषेक करते नजर आए। स्थानीय पातालेश्वर धाम में मंदिर समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पूजा करने खासी व्यवस्था बनाई गई थी। इसके अलावा मोक्ष धाम स्थित महाकाल मंदिर में भी भगवान शिव का विशेष अभिषेक और सिंगार भक्तों के द्वारा किया गया। इसी तरह शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में भी दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। 4 गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं के द्वारा सोमवार को कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर महापौर विक्रम अहाके से मुलाकात करके उन्हें अपनी समस्या बताई गई। गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं का कहना है कि एमए थर्ड सेमेस्टर की 110 छात्राओं में से छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के द्वारा 95 छात्राओं को फेल कर दिया गया है जबकि रिकाउंटिंग के मामले में अब प्रबंधन के द्वारा ₹300 शुल्क मांगा जा रहा है। उन्होंने दोबारा रिटोटलिंग कराने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ से गुहार लगाई । 5 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा अवैधानिक मत्स्याखेट पर आगामी 15 अगस्त तक प्रतिबंध लगाया गया है । कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के परिपालन में मत्स्य विभाग के विभागीय दल द्वारा गत दिवस छिन्दवाड़ा स्थित चौहारीनाला के बाजार और मुख्य बाजार छिन्दवाड़ा में 8 मत्स्य विक्रेताओं के विरूध्द कार्यवाही कर 40 किलोग्राम मछली जप्त की गई । साथ ही जप्त मछली की नीलामी कर 1500 रूपये की राशि शासकीय आय कोष में जमा की गई। सहायक संचालक मत्स्योद्योग राजेन्द्र सिंह ने बताया कि बाजार में अवैध मत्स्य विक्रय की कार्यवाही बंद कराई गई और सभी विक्रेताओं को समझाईश भी दी गई । उन्होंने बताया कि गठित विभागीय दल में सहायक मत्स्योद्योग अधिकारी शामशाह मरकाम और मत्स्य निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिरसाम को शामिल किया गया था। श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप द्वारा सावन माह के पावन पर्व में कोलाढाना में संगीतमय सुंदरकांड का महापाठ किया गया। ग्रुप की नन्ही गायिका गुंनु उईके और मेघा उइके ने मेरे भोले से भोले बाबा जैसे भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ग्रुप के शुभम कसार, अक्षय ठाकुर, कैलाश उईके, प्रदीप भारती,अंश पटेल,अनय कसार, जय चंद्रवंशी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। मोक्षधाम स्थित महाकाल मंदिर में सावन सोमवार के पहले दिन भगवान शिव का विशेष शृंगार किया गया। इसके अलावा श्री महाकाल मारुति नंदन सेवा समिति के तत्वावधान में यहां पर पूरे महीने भर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जबकि श्रद्धालुओं के लिए हर सोमवार को फलाहरी भंडारा भी समिति के द्वारा किया जा रहा हैं। 18 साल बाद शहर में कांग्रेस की सरकार बनी है। कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी विक्रम अहाके ने भाजपा महापौर पद के प्रत्याशी अनंत धुर्वे को 3 हजार 786 वोट से शिकस्त दी है। सोमवार को भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर भर में जश्न मनाया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे में नाचते हुए जमकर आतिशबाजी की। गौरतलब है कि नगर पालिक निगम चुनाव के नतीजे रविवार को घोषित किए गए हैं। छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम के 48 वार्डों में से कांग्रेस के 26 पार्षद विजयी हुए हैं। जबकि भाजपा के मात्र 18 पार्षद ही चुनाव जीते हैं वही इस बार चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत हासिल की है। कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को नगर पालिक निगम चुनाव जीतने के बाद महापौर पद के प्रत्याशी विक्रम अहाके का कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। महापौर विक्रम अहाके ने अपनी जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,सांसद नकुल नाथ सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और शहर की जनता का आभार माना है। सावन सोमवार के अवसर पर छोटी बाजार स्थित श्रीराम मंदिर में भगवान शिव के प्राचीन पंचमुखी शिवलिंग का नर्मदा जल की सहस्त्रधाराओ से रूद्र अभिषेक किया गया। इस अवसर पर बाबा अमरनाथ शिवलिंग की झांकी भी मंदिर समिति के द्वारा बनाई गई थी। वही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के लिए अभिषेक करने विशेष व्यवस्था की गई थी। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान शिव का अभिषेक किया। इसी तरह अनगढ़ हनुमान मंदिर में भी सावन सोमवार के अवसर पर शिवलिंग का विशेष अभिषेक किया गया।


खबरें और भी हैं