1. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची छिंदवाड़ा केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का आज इमलीखेड़ा हवाई पट्टी छिंदवाड़ा आगमन हुआ जहां कलेक्टर मनोज पुष्प एसपी विनायक वर्मा सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। 2. स्मृति ईरानी की सभा से पहले भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई हाथापाई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम से पहले बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता में तीखी झड़प हो गई। कांग्रेस के कार्यकर्ता महिला कार्यकर्ताओं के साथ रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं से गुजर रहे भाजपा कार्यकर्ता राजीव भवन के सामने पहुंच गए और दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी होने लगी देखते ही देखते बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता एक-दूसरे के करीब आ गए और जमकर नोंकझोंक के साथ हाथापाई होने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस प्रशासन को बीचबचाव करने आना पड़ा तब जाकर मामला शांत हो सका। लेकिन उसके बाद काफी देर तक दोनों पक्षों में नारेबाजी होती रही। 3. छिंदवाड़ा की जनता भाजपा को अपना आशीर्वाद जरूर देगी - स्मृति ईरानी केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने पत्रकार वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनता के लिए किए जा रहे कार्यों को बताया। उन्होंने कहा कि जी-20 में भारत के अडिग रहने पर महिलाओं से जुड़े मुद्दे को पहली बार जोड़ा गया और महिला सशक्तिकरण को लेकर विश्व स्तर पर नीति बनाने का संकल्प लिया गया। छिंदवाड़ा और अमेठी दोनों जगह के मेडिकल कालेज भाजपा सरकार ने दिए है। गांधी परिवार ने अमेठी को केवल अपनी राजनीति के उपयोग की जगह बनाकर रखा था। ईरानी ने कहा कि कांग्रेस की नीति रही है कि गरीब को और गरीब करो ताकि वो कांग्रेस में सहारा ढूंढे। मुझे पूरा विश्वास है कि छिंदवाड़ा की जनता भाजपा को अपना आशीर्वाद जरूर देगी और प्रदेश और केंद्र में फिर भाजपा की सरकार बनेगी। 4. स्मृति ईरानी ने किया दशहरा मैदान में जनसभा को सम्बोधित केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने दशहरा मैदान मे आज जनसभा को सम्बंधित किया जिसमे कांग्रेस पर तंज कसते हुआ कहा कि शेर की खाल पहन लेने से गीदड शेर नही बन जाता। कांग्रेस समझ ले जिन सन्तो को कथा के लिए बुला रहे हैं वह भी कहते है धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो। कांग्रेस के शासन में मध्यप्रदेश विकास के लिए तरस रहा था। प्रदेश में विकास की कल्पना करना बेमाना लगता था। 5. भारी बारिश के बाद महापौर ने किया वार्ड का निरीक्षण कल हुई भारी बारिश से छिंदवाड़ा सहित आस पास के क्षेत्रों में जलभराव एवं बाढ़ जैसी स्थित पैदा हो गई थी जिससे आम जनमानस का जीवन अस्त व्यस्त हो गया था जिसको लेकर आज महापौर विक्रम आहाके वार्ड क्रमांक 01 एवं 03 में पहुँचे जहा स्थानीय परिवारजनों ने भारी बारिश से हुए जलभराव की समस्याओं को महापौर से अवगत कराया जिसके बाद महापौर ने निरिक्षण कर व्यवस्थाये बनाने हेतु तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया एवं परिवारों में राशन किट वितरण करवाया 6. नोडल अधिकारी ने ली आवास योजना की बैठक प्रधान मंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी विवेक चौहान द्वारा आज प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अप्रारंभ आवासों पर योजना शाखा में एजिस टीम के साथ चर्चा की गई जिसमें पूर्व की 7 डीपीआर के 186 हितग्राही जिनके द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया उनके राशि वापसी की कार्यवाही एवं नवीन डीपीआर के 427 हितग्राहियों से जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए गए। 7. मौसम के बदलाव से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी जिले में इन दिनों वायरल बुखार के साथ खांसी सर्दी के मरीज बढ़ गए हैं। उल्टी दस्त के भी कई मरीज आ रहे हैं। इस वजह से इन दिनों जिला अस्पताल में मरीजाें की संख्या बढ़ गई है बीते कुछ दिनों से मौसम बदल जाने से कभी तेज धूप तो कभी बरसात के कारण मौसम में हो रहे बदलाव से बीमारियां पनप रही हैं। चिकित्सक दवा के साथ रोगियों को सुझाव भी दे रहे हैं। 8.नाले के तेज बहाव में बहा भैंस का बछड़ा शहर के वार्ड क्रमांक चार में आने वाला ताज नगर यहां घनी बस्ती बस चुकी है फिर भी रहवासी सुविधाओं को तरस रहे है। नाले से सटकर बसी नई आबादी के हाल यह है कि यहां न तो पक्की सड़क है और न ही अन्य प्रकार की कोई सुविधाएं तेज बारिश में यह बस्ती पूरी तरह से तालाब बन जाती है। नाले के उफान पर रहने से लोगों के लिए आवागमन भी बंद हो जाता है। शुक्रवार को तेज बारिश के दौरान यहाँ ऐसी ही स्थिति रही। बताया जा रहा है कि नाले और समतल मैदान का अंदाजा न होने पर एक भैस का बच्चा भी नाले के बहाव में बह गया। रहवासियों ने नगर निगम से यहां सर्वे कर सुविधाएं मुहैया कराने मांग की। 9. आश्वासनों से तंग आया परिवहन महकमा सोमवार से करेगा हड़ताल लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने के बाद भी सुनवाई नहीं होने से आश्वासनों से तंग आया परिवहन महकमा सोमवार से हड़ताल पर रहेगा। संगठन से जुडे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि वेतन विसंगति कैडर रिव्यू क्रमोन्नति व्यवस्था लागू करना दूसरे विभागों से प्रतिनियुक्ति बंद करना और परिवहन उपनिरीक्षक के लिए विभागीय परीक्षा का आयोजन करने जैसी मांगें लंबे समय से लंबित है। इन मांगों को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 18 सितंबर से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।