जबलपुर पुलिस प्रशासन और नगर निगम के साथ संयुक्त कार्यवाही कर नशे के सौदागर शहजाद उर्फ कंजा का मकान जमींदोज किया गया। कंजा ने थाना हनुमानताल अंतर्गत चांदनी चौक सुलेमानी मस्जिद के पास लगभग 600 वर्गफुट भूमि पर 3 मंजिला मकान बनवाया था। जबलपुर के भेड़ाघाट थाना अंतर्गत फिल्मी स्टाइल में लूट का मामला सामने आया है जहां एक सराफा व्यापारी को 3 बदमाशों ने पहले तो सराफा व्यापार की मोटरसाइकिल में टक्कर मारी और जैसे ही सर्राफा व्यापारी टक्कर के बाद गिरा उसकी मोटरसाइकिल समेत 20 किलो चांदी जेवर 800ग्राम सोने के जेवर और ₹80000 नगद ले उड़े वही जब व्यापारी बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों के द्वारा उस पर चाकू से हमला किया गया जिससे व्यापारी ओमप्रकाश सोनी हाथ में गंभीर चोट आई है। उखरी चौराहे में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब एक विवादित मकान को खाली कराने 25 से 30 लोग आए और परिवार के लोगों को नोटिस दिखाकर मकान खाली करवाने कर दिया। परिवार वालों ने जब इस बात का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई बावजूद इसके जब घर में घुसे लोग नहीं माने तो उनके मकान में रखा सारा सामान सड़क पर फेंक दिया परिवार के लोगों का कहना है कि दीपक शिवलानी द्वारा उनके बगल का प्लॉट खरीदा गया था लेकिन दीपक ने उनके मकान में भी अपना दावा ठोक दिया। मां दुनिया की सबसे अनमोल रिश्ता होता है और इस रिश्ते को संगीतबध्द कर अपनी गायकी के माध्यम से संवेदनाओं को व्यक्त करने के लिए तैयार हैं। जबलपुर की शान कहीं जाने वाली इशिता विश्वकर्मा जिन्होंने एक प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि मदर्स डे के दिन वे अपने शुरों से सजे गीत को सभी मां को समर्पित करने जा रही हैं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला एक युवक जबलपुर में किसानों के लिए एक कंपनी चला रहा था जिसमें वह किसानों को फसल से संबंधित सुविधाएं देने के नाम पर उनसे सिक्योरिटी मनी जमा करवा रहा था. इसकी जानकारी जब पुलिस कॉलोनी तो उन्होंने उस पर नजर रखनी शुरू की और जैसे ही धोखेबाज को पता चला कि पुलिस की निगाहों में वह है तो वह सारा सामान समेटकर वहां से भाग निकला लेकिन पहले से सतर्क पुलिस ने उसे रीवा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी धोखेबाज के पास से 25 लाख नगद सहित एक वैगन आर कार भी बरामद की गई है।