प्लेन के इंजन में लगी आग, 'अग्निपथ' योजना के विरोध में आज भारत बंद, कई राज्यों में हाई अलर्ट 'अग्निपथ' योजना के विरोध में आज भारत बंद! हाई अलर्ट केंद्र की ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच कुछ संगठनों ने आज यानी सोमवार (20 जून) को भारत बंद का आह्वान किया है। बंद की सूचना के मिलने के बाद सरकार भी सतर्क हो गई है। रेलवे सुरक्षा बल(RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस(GRP) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। पटना से दिल्ली के लिए उड़े स्पाइस जेट के इंजन में आग लगी पटना से दिल्ली जा रहे विमान के इंजन में टेकऑफ के तुरंत बाद आग लग गई। इसके के बाद पटना में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। स्पाइस जेट की इस फ्लाइट में 182 पैसेंजर सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। घटना इंजन में पक्षी के घुस जाने से हुई। DGCA ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। स्पाइस जेट मैनेजमेंट का कहना है कि पायलटों ने हालात को बहुत अच्छे से संभाल लिया। अग्निपथ योजना वापस नहीं होगी, सेनाओं ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की देश भर में विरोध के बावजूद सरकार सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ वापस नहीं लेगी। तीनों सेनाओं ने इसके तहत भर्ती की प्रक्रिया पर आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। सबसे पहले एयरफोर्स ने नोटिफिकेशन जारी किया। इसके मुताबिक, भर्ती होने वाले अग्निवीर 4 साल से पहले नौकरी नहीं छोड़ पाएंगे। वे सभी सैन्य सम्मान के हकदार होंगे और उन्हें साल में 30 दिन की छुट्टी भी मिलेगी। उपद्रवी अग्निवीर नहीं बन पाएंगे, पुलिस वैरिफिकेशन भी जरूरी अग्निपथ के विरोध पर रक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने साफ किया कि सेना की पहली जरूरत अनुशासन है। इसलिए उपद्रव करने वाले अग्निवीर नहीं बन पाएंगे। बिना पुलिस वैरिफिकेशन के कोई सेना में शामिल नहीं होगा। उन्होंने बताया कि अब सभी भर्तियां अग्निपथ स्कीम के तहत ही होंगी। 25 हजार अग्निवीरों का पहला बैच दिसंबर में आर्मी जॉइन कर लेगा। प्रधानमंत्री ने बोतल उठाई और डस्टबिन में डाल दी PM मोदी ने रविवार को दिल्ली के प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर प्रोजेक्ट की मेन टनल और 5 अंडरपास का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नई बनी टनल से ही कार्यक्रम वाली जगह तक गए। पैदल घूमकर टनल देखते वक्त उनकी नजर एक खाली पड़ी बोतल पर गई। उन्होंने तुरंत बोतल उठाई और डस्टबिन में डाल दी। इस दौरान वे कुछ कचरा भी उठाते दिखे। आर्थिक संकट के चलते पाकिस्तान में बिजली संकट की समस्या आर्थिक संकट के चलते पाकिस्तान में बिजली संकट की समस्या पैदा हो गई है। इस बीच पाकिस्तानी सरकार ने बिजली बचाने का अनोखा तरीका अपनाया है। सरकार ने बिजली और फ्यूल बचाने के लिए राजधानी इस्लामाबाद और कराची के बाजारों को रात 9 बजे तक बंद करने के आदेश जारी किए। जून तक 31,430 करोड़ रुपए निकाले, महंगाई ने बढ़ाई चिंता अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से की गई ब्याज दरों में बढ़ोतरी, बढ़ती महंगाई और इक्विटी के हाई वैल्यूएशन के कारण विदेशी इंवेस्टर्स इंडियन स्टॉक मार्केट से पैसे निकाल रहे हैं। फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स (FPI) सिर्फ इस महीने 17 जून तक 31,430 करोड़ रुपए निकाल चुके हैं। वहीं पूरे साल की बात करें तो वो अब तक 1.98 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी बेच चुके हैं।