क्षेत्रीय
13-Aug-2020

1 कलेक्टर भरत यादव आज अनानक दमोनाका स्थित कोरोना कंट्रोल रूम पहुँचे। यहां उन्होंने कोरोना के बारे में एकत्र डाटा की जानकारी ली और आवश्यक सुधार के निर्देश दिये। कलेक्टर के अचानक कट्रोल रूम पहुंचने से कुछ देर के लिये अफरा तफरी का माहौल बन गया। कलेक्टर ने कंट्रोल रूम प्रभारी से सारी जानकारी ली और सभी जानकारी अपडेट रखने को कहा। 2 कुछ दिनों की शांति के बाद एक बार फिर जबलपुर में हत्या की वारदात हुई है। कुत्तों को रोटी खिलाने गए युवक को अज्ञात लोगों ने देर रात गोली मारकर हत्या कर दी है। युवक समदडिया मॉल में दुकान चलाता था। उसकी मौत को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपियों की खोजबीन के लिए टीमें गठित कर दी हैं। हालांकि अभी तक पुलिस हत्यारों के करीब तक नहीं पहुंच पाई है। 3 गर्मी और उमस भरे माहौल में पीपीई किट को पहनकर लगातार काम करना स्वास्थ्यकर्मिंयों के लिए घुटन भरा साबित होता है। इस समस्या के निराकरण का सस्ता और कारगर उपाय जबलपुर के इंजीनियरिंग छात्र ने प्रस्तुत किया है। दावा है कि इस उपकरण के जरिये पीपीई किट के अंदर के वातावरण को ठंडा बनाकर रखा जा सकता है। इस छोटे से उपकरण को लगा देने पर पीपीई किट को पहन पांच से छह घंटे तक आराम से काम किया जा सकता है। इस आविष्कार को पेटेंट मिल गया है और शासन ने भी इसमें रुचि दिखाई है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय में बी-टेक कर रहे जबलपुर निवासी मोहम्मद असद मंसूरी ने वेंटिलेटेड पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (वीपीपीई) नामक इस उपकरण के बारे में बताया कि इसे कमर में बांध कर पीपीई किट से जोड़ा जा सकता है, जिसे यह वातानुकूलित बनाए रखेगा। वजन में हल्का होने के कारण इसे घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। जिला प्रशासन ने इसकी सराहना करते हुए चिकित्सा विभाग के माध्यम से एक प्रस्ताव इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) को भेजा है। साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय को भी इसका प्रेजेंटेशन भेजा गया, जहां से इसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विचारार्थ प्रेषित किया जा चुका है। 4 नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर कोविड वार्ड की चिकित्सकीय टीम ने 13 अगस्त 2020 को न्यूज बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि दिनांक 9 अगस्त शाम 5रू00 बजे मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में हनुमान ताल जबलपुर निवासी 35 वर्षीय पुरुष को बुखार, कमजोरी और वजन कम होने की शिकायत की वजह से कोविड सस्पेक्ट वार्ड में भर्ती किया गया। उनको ये तकलीफ 15 दिन से थी। उन्हें जांच में निमोनिया और टीबी का संदिग्ध बताया गया । लगातार इलाज के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं आया। उन्हे वेंटिलेटर पर भी रखा गया। दिनांक 10ध्08ध्20 को रात 8रू30 बजे उनकी मृत्यु हो गयी। उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट कल रात पॉजिटिव आई। 5 जबलपुर में फर्जी अनाथ आश्रम बनाकर बच्चों से भीख मंगवाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को खमरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह का एक सदस्य तो अपने ही नाबालिग बेटे से भीख मंगवाता रहा। पुलिस अब गिरोह के तीनों सदस्यों से पूछताछ कर रही है कि और किन किन बच्चों को इस काम में शामिल किया है। खमरिया पुलिस के अनुसार ग्राम तिघरा में एक 13 वर्षीय बालक अनाथ निकेतन प्रेम सागर के दस्तावेज लेकर भीख मांग रहा था, जिसे चाईल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्या ने देखा तो पूछताछ शुरु कर दी, पूछताछ में बच्चे ने बताया कि वह अपने मालिक के साथ भीख मांगता है. कुछ देर बाद अखिल उर्फ जगतपति वंशकार उम्र 30 वर्ष आ गया, जिसने अपने आप को बड़ा पत्थर रांझी निवासी बताया, दोनों की बातों में विरोधाभास होने पर पुलिस को सूचना दी गई, अखिल ने कहा कि बड़े मास्टर प्रकाश वंशकार निवासी बाई का बगीचा कांचघर हमे भीख मांगने के लिए दस्तावेज देते हैं। 6 बसों से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी इस माह भी कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इसका कारण है बस ऑपरेटर्स की मनमानी। प्रदेश शासन के आदेश के बाद भी ऑपरेटर्स ने विभिन्न मांगों को लेकर बसों के पहिए जाम कर रखे हैं। बसों का चलना फिलहाल संभवन नजर नहकीं आ रहा, इससे यात्रियों को टैक्सी में सफर करना पड़ रहा है। टैक्सी संचालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं।कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में 22 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया था। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद बस ऑपरेटर्स विभिन्न मांगों को लेकर अड़ गए। मांगें पूरी नहीं होने तक बसों का संचालन बंद कर दिया। बसें नहीं चलने से सबसे ज्यादा परेशानी नागपुर जाने वाले यात्रियों और मरीजों को हो रही है। इस रूट पर ट्रेनों का भी संचालन भी बंद है। ऐसे में नागपुर जाने के लिए टैक्सी ही एकमात्र विकल्प है। 7 ट्रांसपोर्टरों की तीन दिवसीय हड़ताल बुधवार शाम को खत्म हो गई। हालाँकि हड़ताल का खत्म होने असर सुबह से ही बायपास पर थोड़ा कम दिख रहा था, लेकिन बाद में बायपास मार्गों पर बेधड़क ट्रक दौड़ते नजर आए। ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के परमवीर सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गोविंद सिंह राजपूत से मिले समस्याओं के निराकरण के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आज एक बैठक का आयोजन होने जा रहा है। हड़ताल खत्म होने के बाद फल, अनाज व सब्जियों के ट्रक मंडी में खाली होते नजर आए। हालाँकि कोरोना काल ने शहरवासियों को जरूरत से ज्यादा स्टॉक करके रखने का आदी बना दिया है, इसलिए इस हड़ताल का ज्यादा असर लोगों के जन-जीवन पर पड़ता नजर नहीं आया। 8 पड़ोसी सिवनी जिले की होटल वीनस में देर रात पुलिस ने छापा मारकर इंदौर व पंजाब के संदिग्धों को पकड़ा है, संदिग्धों के कब्जे से पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए के सोने, चांदी के जेवर, नगदी रुपए बरामद कर पूछताछ शुरु कर दी है, पुलिस को संदेह है कि पकड़े गए संदिग्ध सोने, चांदी के जेवरों की स्मलिंग करते है, जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि नमित पिता गिरीश कश्यप उम्र 27 वर्ष, मनोज पिता भागीरथ प्रसाद गुर्जर, ललित पिता जगदीश सोलंकी निवासी इंदौर, अवतार पिता सरदार बेअंत सिंह व मनप्रीतसिंह पिता अवतार सिंह निवासी जिला तारणतर पंजाब पिछले दिन सिवनी की होटल वीनस में आकर रुक गए. होटल में रुके लोगों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, जिसपर पुलिस की टीम ने होटल वीनस में देर रात दबिश दी। 9 बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे शहर में हर्षोल्लास से मनाई गई। इस बार नक्षत्र और तिथि दो अलग-अलग दिन होने के कारण 11 और 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई गई। बाल गोपाल श्रीकृष्ण ने भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में जन्म लिया था। लेकिन इस बार तिथि और नक्षत्र एक ही दिन नहीं पड़े हैं। इसी वजह से मथुरा समेत देश के कई हिस्सों में बाल गोपाल कृष्ण का जन्मोत्सव कोरोना संकटकाल के दौरान तैयार की गई गाईड लाईन के साथ मनाया गया, तो वहीं संस्कारधानी में भी होने वाले विभिन्न आयोजन घरों में आयोजित हुए तो वहीं मंदिरों में पंडि़तों सहित अन्य कम की उपस्थिति में जन्मोत्सव मनाया गया। हालाकि इस वर्ष कृष्ण जन्मोत्सव का उत्साह वैसा नहीं रहा, इसकी प्रमुख वजह कोरोना संकटकाल का होना था, तो वहीं गाईड लाईन का पालन करते हुए मंदिरों व घरों में कृष्णजन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ परिवारजनों के साथ मनाया गया। इस मौके पर सभी ने अपने-अपने बच्चों को आकर्षक वेशभूषा में सजा कर उनको राधा-कृष्ण का रूप देकर त्यौहार मनाया। 10 विधि छात्र अंकुश चैधरी के नेतृत्व में विधि छात्रों द्वारा मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे पर विधि छात्र अंकुश चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा एवं उच्च शिक्षा विभाग ने कोरॉना संकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 22 जून को सभी कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र को जनरल प्रोमोशन देने की घोषणा की गई थी किन्तु घोषणा ने के 50 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है , इसमें अबी तक ये भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि परीक्षा शुल्क लेना है या उसमें छूट मिलेगी , क्युकी जब 22 जून को मुख्यमंत्री जी के द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को जनरल प्रोमोशन की घोषणा की थी उसमें परीक्षा शुल्क एवं एटीकेटी वाले छात्रों के सम्बन्ध में स्पष्ट नहीं किया गया थ विश्वविद्यालय छात्रों से परीक्षा शुल्क जमा करवा रहा है, वहीं एटिकेटी वाले छात्र इस बात को लेकर परेशान है कि उन्हें भी जनरल प्रोमोशन मिलेगा या फिर उन्हें परीक्षा देना होगा और दूसरी तरफ पिछली कक्षा में पास हुए छात्र भी जनरल पमोशन के आधार में बने रिजल्ट की घोषणा का इंतजार कर रहे है जिससे कि वह भी अगली कक्षा की पढ़ाई शुरू कर सके । 11 नगर निगम में और पेंशन के नाम पर आए मजदूर हो रहे परेशान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां नहीं है प्रशासन को कोई होश अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे 12 सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी जेएमसी में नगर निगम स्थित इलाहाबाद बैंक में सैलरी लेने के लिए आज सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उमड़ पड़ी जैसे ही पूरे कैंपस में इस तरह की भीड़ देखी गई अफरा-तफरी का माहौल मच गया सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते उड़ते ही निगम परिसर में मौजूद लोग लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण का डर सताने लगा 13 मुख्य रेलवे स्टेशन के नए प्लेटफॉर्म वन-ए के पास नए रेलवे कोर्ट की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है, जिसका उद्घाटन 15 अगस्त को होगा। नए रेलवे कोर्ट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण बुधवार को रेलवे मजिस्ट्रेट प्रकाश कुमार उइके ने किया। जानकारी के अनुसार नया रेलवे कोर्ट बड़ा और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। 14 नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल का निरीक्षण करते हुए एडीजी ने कहा की कोरोना महामारी के मद्देनजर नवीन आमद के बंदियों को पृथक रखा गया है वर्तमान में जबलपुर जेल कोरना से मुक्त है बताया जा रहा है कि वर्तमान में नई आमद के बंदियों को 15 दिवस आइसोलेशन में रखने के बाद क्वारंटाइन किया जाता है फिर बंदियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही सामान्य बंदियों के वार्ड में रखा जाता है जेल की निरीक्षण के के बाद जेल अधीक्षक के कार्यालय में सर्किल जेल के अधीनस्थ जेल जिला जेल कटनी मंडला डिंडोरी सिहोरा सभी जिलों के जेल अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के मध्य चर्चा कर वहां की जेलों का जायजा लिया गया


खबरें और भी हैं