राष्ट्रीय
10-Aug-2019

1 पीओके में 10 से ज्यादा आतंकी शिविर सक्रिय एलओसी सटे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कोटली, रावलकोट, बाघ और मुजफ्फराबाद में 10 से ज्यादा आतंकी शिविर सक्रिय हो गए हैं। इसे देखते हुए भारतीय सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। 2 केरल-कर्नाटक में बारिश-बाढ़ से अब तक 66 की मौत भारी बारिश और बाढ़ के चलते केरल और कर्नाटक में अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में 24 और केरल में 42 लोगों ने जान गंवाई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि राज्य में यह 45 साल बाद सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा है। इसमें 6 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। 3 राहुल और सोनिया अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया से बाहर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह और राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया के हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि हम दोनों इस चयन प्रक्रिया से बाहर रहेंगे। 4 30 साल से त्रिपुरा में सक्रिय एनएलएफटी के 88 उग्रवादी सरेंडर करेंगे त्रिपुरा में करीब 30 साल से सक्रिय उग्रवादी गुट नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के 88 सदस्य 13 अगस्त को सरेंडर करेंगे। इसके लिए शनिवार को एनएलएफटी, केंद्र और त्रिपुरा सरकार के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए। 5 अनंतनाग पहुंचे अजीत डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकर अजीत डोभाल शनिवार को आतंकियों के गढ़ अनंतनाग पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और बात की।ईद के लिए डोभाल भेड़ों की मंडी में भी पहुंचे और उन्होंने भेड़ों विक्रेताओं से मुलाकात की। 6 राजकोट में बारिश का तांडव गुजरात में मानसून की 80 फीसदी बारिश हो चुकी है लेकिन बादल हैं कि बरसे जा रहे हैं। इस बार राजकोट में बादलों ने तांडव मचाया है। पिछले 30 घंटे से लगाता बरस रहे पानी की वजह से अब तक यहां 18 इंच बारिश होने से कई इलाके जलमग्‍न हो गए हैं। 7 कश्मीर में नजर आ रही शांति राज्य में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब यहां शांति से साथ जिंदगी पटरी पर लौटती नजर आ रही है। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद शनिवार को भी पिछले कईं दिनों से घरों में बंद लोग बाहर निकले और सड़कों पर हलचल बढ़ी। सुबह स्कूल खुले और बच्चे बसों में सवार होकर स्कूल गए। 8 धारा 370- राष्ट्रपति के आदेश के खिलाफ नेशनल कॉन्फ्रेंस सुप्रीम कोर्ट पहुंची जम्मू-कश्मीर को लेकर इसी हफ्ते किए सरकार के फैसलों के खिलाफ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. इसके जरिये उन्होंने शीर्ष अदालत से अनुच्छेद 370 को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से दिए आदेश को असंवैधानिक और अमान्य घोषित करने की मांग की है. 9 तंजानिया में तेल टैंकर में धमाका, 57 लोगों की मौत तंजानिया में एक तेल टैंकर में हुए धमाके में 57 लोगों की मौत हो गई. पीटीआई के मुताबिक यह हादसा तंजानिया की राजधानी दार ए सलाम से 200 किलोमीटर दूर स्थित मोरोगोरो शहर में हुआ. टैंकर एक दुर्घटना के बाद पलट गया था. इसके बाद स्थानीय लोग उससे रिस रहे तेल को इकट्ठा कर रहे थे. इसी दौरान इसमें धमाका हो गया. 10 मोटर व्हीकल्स संशोधन बिल 2019 पर राष्ट्रपति की मुहर संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार 9 अगस्त को मोटर व्हीकल्स संशोधन बिल 2019 को मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद सड़क परिवाहन मंत्रालय इन नियमों को लागू करने को लेकर जल्द नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।


खबरें और भी हैं