क्षेत्रीय
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं । उन्होंने शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्मार्ट पार्क में पौधारोपण किया इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन करते हैं और उन्हें पेड़ लगाने की मुहिम में शामिल करने पर धन्यवाद देते हैं । उन्होंने कहा वे इसलिए भी धन्यवाद करना चाहते हैं कि उन्होंने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को पानी के क्षेत्र में काम करने के लिए चर्चा करने का अवसर प्रदान किया । इससे हमारा संकल्प पुष्ट हुआ है कि हम आने वाली पीढ़ी को संतुलित जीवन देने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे ।