राज्यसभा में पठान की तारीफ! शाहरुख से मत उलझो राज्यसभा में सांसद बोले- ग्लोबल एंबेसडर से मत उलझो टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा में शाहरुख खान की फिल्म पठान की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि जो चीज कोई पॉलिटिकल पार्टी नहीं कर पाई वो इस फिल्म ने कर दिखाया है। डेरेक ने आगे कहा जो हम नहीं कर सके वो शाहरुख खान डिंपल कपाडिया जॉन अब्राहम ने करके दिखा दिया। आपने फिल्म का बायकॉट किया लेकिन उन लोगों ने फिल्म बनाकर एक खूबसूरत मैसेज दे दिया। उन्होंने फिल्म का बायकॉट कर रहे लोगों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो देश के ग्लोबल एंबेसडर हैं उनके साथ मत उलझो। नुकसान से उबरने के लिए नए JIO ऐप को बेच दिए OTT राइट्स ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा और वरुण धवन की भेड़िया का फैंस बेसब्री से OTT रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि ये फिल्में JIO के नए सुपर ऐप पर स्ट्रीम होगी। दरअसल ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं इस वजह से मेकर्स इस घाटे से उबरने के लिए OTT पर मोटी डील करने में लगे थे। देवोलीना ने पति शहनवाज के साथ शेयर की फोटोज एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी हाल ही में पति शहनवाज शेख के साथ वेकेशन मनाने के लिए गुजरात गईं थीं। इस दौरान कपल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ट्रिप की कुछ फोटोज शेयर की। फोटोज पोस्ट करते हुए देवोलीना ने लिखा- ‘साल की पहली ट्रिप।’ भारती सिंह के बेटे गोला का नया वीडियो सामने आया फेमस कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के बेटे गोला(लक्ष) का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में भारती बेटे से मम्मी बुलवाने की कोशिश करती हैं लेकिन फिर भो मम्मी की जगह पापा बोलता है। भारती इससे परेशान होकर रोने वाला एक्सप्रेशन देती है। भारती का मजाक उड़ाते हुए हर्ष ने ये वीडियो शेयर किया और कहा- वो सिर्फ पापा ही बुलाया गा। सोशल मीडिया पर गोला का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।