शनिवार को मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेश भर में भाजपा के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया । इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के 1100 क्वार्टर स्थित मंदिर पर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने अपने समर्थकों के साथ बजरंगबली के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया । गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले रतलाम में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बॉडीबिल्डिंग का कार्यक्रम आयोजित कराया था । इस दौरान महिला बॉडीबिल्डर हनुमान जी की मूर्ति के सामने बॉडीबिल्डिंग करती हुई दिखाई दे रही थी । इस पूरे घटनाक्रम के बाद मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में हनुमान चालीसा का पाठ कराया और भारतीय जनता पार्टी की सद्बुद्धि की कामना की । #mpnews #hindinews #mpcongress #bjpnews #madhyapradeshnews