नवेगांव थाना के ग्राम आमगांव में भालू ने किए एक को घायल आशा कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर की अनिश्किालीन हड़ताल प्रारंभ नेहरू स्र्पोटिंग क्लब बालाघाट के खिलाडिय़ों को किया हॉकी वितरण इन दिनों समनापुर क्षेत्र में भालू का आंतक बढ़ गया है नवेेगांव ग्रामीण थाना के ग्राम घोंडग़ाटोला आमगांव निवासी शेषराम ने बताया कि वह गांव के समीप ही बकरी चराने गया था और वापस घर लौटते समय झाड़ी में छिपे भालू ने हमला कर घायल कर दिया। जिसकी सूचना गांव आकर जनपद सदस्य प्रेमलाल दशहरे व अन्य को दिया। जिससे प्रेमलाल दशहरे ने अपनी बाईक से अस्पताल लाकर भर्ती कराया। शेषराम ने बताया कि भालू नर-मादा व उसके दो बच्चे थे जिसमें एक ने हमला कर दिया। ज्ञात हो कि इसके एक दिन पूर्व गुरूवार को समनापुर निवासी रमेश मौर्य को भालू ने हमला कर घायल कर दिया था। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बालाघाट व म.प्र आशा व आशा सहयोगी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल प्रांगण में आशा कार्यकर्ताओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने व आशाओं को नियमित किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है। इस संबंध में आशा सहयोगिनी प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सुशीला वट्टी ने बताया कि विगत तीन वर्षो से आशा कार्यकर्ताओं मिलने वाली प्रोत्साहन राशि आधा अधूरी राशि दी जा रही है। हॉकी खेल व खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी द्वारा नेहरू स्र्पोटिंग क्लब बालाघाट टीम के हॉकी खिलाडिय़ों को शुक्रवार को हॉकी का वितरण किया गया। इस दौरान किरण भाई त्रिवेदी ने कहा कि ९ दिस बर से शहीद चन्द्रशेखर स्र्पोटस मैदान में आयोजित अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट में नेहरू स्र्पोटिंग क्लब बालाघाट के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर दो मैच जीता व तीसरे मैच क्वाटर फाइनल में हार गये। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुये खिलाडिय़ों का मनोबल व उत्साह बढ़ाने टीम के सभी खिलाडिय़ों को हॉकी प्रदान किया गया। बालाघाट मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी बालाघाट की तरफ ठंड के दिनो मे कंबल का वितरण किया जा रहा है। सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद जिब्राइल कुरेशी ने बताया कि सोसाइटी के द्वारा प्रति वर्ष ठंडी के दिनो मे कंबल का वितरण का कार्यकम करती आ रही है। इसी तारतम्य में सोसाइटी के द्वारा इस वर्ष भी समाज के अत्यंत गरीब तबको को वितरण का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है।उन्होने बताया कि पिछले एक पखवाड़े के अंतराल में बालाघाट लालबर्रा के गावो में जाकर गरीबों की पहचान कर करीब १२५ लोगो को कंबल का वितरण किया जा चुका है और क्रम जारी रहेगा। मलाजखंड थाना क्षेत्र के हर्राटोला जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गये नक्सली रूपेश उर्फ हुंगा डोडी के शव को पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। ज्ञात हो कि १८ दिस बर को हर्राटोला से लगे घने जंगल में पुलिस व हॉक-फोर्स के जवानों ने मुठभेड़ में नक्सली रूपेश को मार गिराया था जिसके पास से एके-४७ भी बरामद की गई थी। मृतक नक्सली पर १२ लाख रूपये का ईनाम घोषित था। परसवाड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत बडग़ांव के अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य ग्राम टिकरिया के आदिवासी ग्रामीण आजादी के इतने वर्षों बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इस ग्राम में न ही स्कूल भवन है ना ही आंगनवाड़ी भवन है ना ही स्वास्थ्य सेवा के कोई इंतजाम है फारेस्ट नाका के जर्जर भवन में प्राइमरी स्कूल लग रहा है जर्जर भवन में कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है इसके बावजूद भी शासन के किसी भी उच्च अधिकारियों के कानों में जु तक नही रेंग रहा है इस ग्राम के आदिवासी ग्रामीण महिलाओं को प्रसव एवं स्वास्थ्य उपचार के लिये 13 किलो मीटर दूर चरेगाव आना पड़ता है रोड़ न होने एवं जंगली रास्ता तथा नहरा नदी को पार करने की समस्या से जूझना पड़ता है