राष्ट्रीय
22-Jun-2021

कोरोना पर श्वेत पत्र जारी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी देश में कोरोना के हालात को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना पर श्वेत पत्र जारी किया है। राहुल ने कहा है कि इसका मकसद कोरोना की तीसरी लहर से बचने में देश की मदद करना है। दूसरी लहर सरकार की लापरवाही की वजह से खतरनाक हुई। अब तीसरी लहर के लिए हमें पहले से ही तैयारी करनी होगी। इसके लिए राहुल गाँधी सुझाव भी दिए है। धर्मांतरण कराने वालों की संपत्ति जब्त करें ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण मामले  को बेहद गंभीरता से लेते हुए मामले की तह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई कर उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) में निरूद्ध करने के भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कराने वालों की संपत्ति जब्त कर सख्त कार्रवाई की जाए। दिल्ली में सर्वदलीय बैठक से पहले मंगलवार को गुपकार गठबंधन के नेताओं की बैठक हो रही है। इसमें सर्वदलीय बैठक को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला अपने आवास पर पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) की बैठक की की अध्यक्षता की । पीएम की ओर से बुलाई गई बैठक और उसके एजेंडे पर फैसला करेंगे व्यापार की निगरानी के लिए नए नियमों का मसौदा जारी केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय ने उपभोक्ता संरक्षण क़ानून के तहत ई कॉमर्स व्यापार की निगरानी के लिए नए नियमों का मसौदा जारी किया है. इस मसौदे पर लोगों से 15 दिनों के भीतर अपनी राय देने को कहा गया है ताकि इसे अंतिम रूप दिया जा सके.


खबरें और भी हैं