व्यापार
31-Aug-2020

कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में अगर आपको अपने लोन के EMI की टेंशन हो रही है लोन रीस्ट्रक्चरिंग स्कीम के तहत बैंक ग्राहक के लोन का रीपेमेंट शेड्यूल को बदल सकेंगे. आरबीआई की ओर से दी गई लोन रीस्ट्रक्चरिंग की सुविधा के तहत ग्राहकों को लोन का पेमेंट रीशेड्यूल करने, मोरिटोरियम का ब्याज अलग लोन में बदलने, लोन चुकाने की कुल अवधि में बढ़ोतरी करने, EMI में कमी कर लोन अवधि को बढ़ाने सहित लोन छूट को अधिकतम 2 साल तक बढ़ाने की सुविधा मिलेगी. हालांकि ध्यान रहे लोन की ब्याज दर क्या होगी ये बैंक तय करेगा. ग्राहक की स्थिति देखकर बैंकों को फैसले लेने के अधिकार दिए गए हैं. आज सप्ताह से पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 508.09 अंक यानी 1.29 फीसदी ऊपर 39975.45 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.12 फीसदी यानी 129.95 अंकों की बढ़त के साथ 11777.55 के स्तर पर खुला। घरेलू शेयर बाजार में बीते दो सप्ताह के दौरान तेजी बनी रही, लेकिन आगामी कारोबारी सप्ताह में बाजार की चाल प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से तय होगी। खासतौर से सप्ताह के आरंभ में ही जारी होने वाले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जीडीपी के आंकड़ों समेत अन्य प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से बाजार को दिशा मिलेगी। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे पहले 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने डीजल के दाम मे 8.36 रुपये की कटौती थी जिससे दिल्ली में डीजल का दाम बाजार में 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गया था। रोबोट का चलन काफी तेज होता जा रहा है। पहले दुनियाभर के होटल, मॉल, दफ्तर आदि में रोबोट्स का इस्तेमाल काम में तेजी और सौंदर्य के लिए होता था, लेकिन अब इनका इस्तेमाल सुरक्षा की दृष्टि से बढ़ा है। खासतौर पर सफाई वाले रोबोट्स की डिमांड पिछले कुछ समय में काफी बढ़ गई है। कनाडा की कंपनी एवीबोट्स के मुताबिक फ्लोर क्लीनिंग रोबोट्स की बिक्री कोरोना के बाद दोगुनी बढ़ गई है। जो पहले इसके बारे में जानना भी नहीं चाहते थे वे भी इसे खरीद रहे हैं। अगर आपने किसान क्रेडिट कार्ड बनवा रखा है तो आज ही इस पर बकाया लोन चुका दें। अगर धारकों ने 31 अगस्त तक पैसे नहीं लौटाए तो उन्हें 4 की जगह 7 फीसदी ब्याज देना पड़ेगा। इसीलिए ब्याज की मार से बचने के लिए आज ही अपना बकाया कर्ज चुका दें। वैसे किसान क्रेडिट कार्ड पर लिया गया लोन 31 मार्च तक चुकाना होता है। लेकिन सरकार ने लॉकडाउन को देखते हुए इसे 31 मार्च से बढ़ाकर पहले 31 मई किया था। बाद में इसे और बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया गया। यूपीआई आधारित डिजिटल पेमेंट पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक बयान में यह बात कही। सीबीडीटी ने बैंकों को यह भी आदेश दिया है कि उन्होंने एक जनवरी 2020 से अब तक यूपीआई या अन्य डिजिटल पेमेंट पर जो भी शुल्क वसूला है, उसे वापस कर दें। सीबीडीटी के बयान में कहा गया है कि पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स एक्ट 2007 के तहत निर्धारित इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट पर 1 जनवरी 2020 से मर्चेंट डिस्काउंट रेट सहित किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगेगा। निर्धारित इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट में शामिल हैं। गोल्ड और सिल्वर में हाल में आई गिरावट का एक बड़ा कारण पितृपक्ष भी है। इसके बाद फेस्टिव और मैरेज सीजन के कारण गोल्ड और सिल्वर में फिर से तेजी आ सकती है। दिवाली-क्रिसमस तक गोल्ड से करीब 10 फीसदी और सिल्वर से करीब 15 फीसदी तक का रिटर्न मिलने की पूरी संभावना है। छोटी अवधि में बेहतर रिटर्न मिलने की मजबूत संभावना के कारण इस बार एक्सचेंज ट्रेडेड फंड गोल्ड में निवेश करने के लिए सॉवरेन गोल्ड बांड से बेहतर विकल्प है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 5 अक्टूबर को मैच्योर होने वाला गोल्ड कांट्रैक्ट शुक्रवार को 51,399 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, 4 सितंबर को मैच्योर होने वाला सिल्वर कांट्रैक्ट 66,149 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। देश की सबसे ज्यादा मूल्यवान 10 कंपनियों में से 6 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) गत सप्ताह 1,06,523.84 करोड़ रुपए बढ़ा। इनमें सबसे ज्याद फायदे में आईसीआईसीआई बैंक और उसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक रहे। पिछले सप्ताह सेंसेक्स में 2.68 फीसदी या 1,032.59 अंकों का उछाल आया। आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट वैल्यू 26,620.32 करोड़ रुपए बढ़कर 2,82,550.05 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक के अलावा टॉप 10 में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल का मार्केट वैल्यू बढ़ा। चीनी कंपनी बायडांस के शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार की बिक्री में एक मोड़ आ गया है। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प और ओरेकल कॉर्प की ओर से बोली जमा करने के दो दिन बाद अंतिम समय में तीसरी बोली जमा होने से रोमांच पैदा हो गया है। टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को खरीदने के लिए बोली जमा करने का अंतिम दिन शुक्रवार था। अमेरिकी कंपनी सेंट्रिक्स असेट मैनेजमेंट लिमिटेड और ट्रिलर इंक ने टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को खरीदने के लिए संयुक्त रूप से बोली लगाई है। वित्त वर्ष 2020-21 में केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा जीडीपी के 7 फीसदी तक हो सकता है। बजट में इसके 3.5 फीसदी तक रहने का अनुमान जताया गया था। रेटिंग एजेंसी ब्रिकवर्क रेटिंग्स ने यह अनुमान जताया है। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि आर्थिक गतिविधियों पर लॉकडाउन के प्रभाव के कारण चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में केंद्र सरकार का रेवेन्यू कलेक्शन तेजी से गिरा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने फ्यूचर ग्रुप के रिटेल, होलसेल बिजनेस, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउस बिजनेस को खरीद लिया। रिलायंस रिटेल और फ्यूचर ग्रुप के बीच यह डील 24 हजार 713 करोड़ रुपए में हुई। 31 मार्च 2019 तक फ्यूचर ग्रुप पर 10951 करोड़ रुपए का कर्ज था। 30 सितंबर 2019 को यह 12778 करोड़ हो गया। बिग बाजार का 'सबसे सस्ता, सबसे अच्छा' टैगलाइन से पहचान मिली थी। विंड टर्बाइन जनरेटर बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी ने शनिवार को कहा कि उसके कंसॉलिडेटेड लॉस में बढ़ोतरी हुई है। इस साल अप्रैल-जून तिमाही में उसे 398.86 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। यह नुकसान रेवेन्यू घटने से हुआ। शेयर बाजार को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 336.88 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड लॉस हुआ था।


खबरें और भी हैं