दुनियाभर में सिर चढ़कर बोल रहा फिल्म ओपनहाइमर का क्रेज कश्मीर में छाई हॉलीवुड फिल्म ओपनहाइमर हॉलीवुड फिल्म ओपनहाइमर का क्रेज दुनियाभर में सिनेमा फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. दुनिया के सबसे बड़े फिल्ममेकर्स में गिने जाने वाले क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म के लिए जनता इन्तजार भी बेसब्री से कर रही थी. इंडिया में पहले भी नोलन की फिल्मों की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है.जहां दिल्ली मुंबई जैसी मेट्रो सिटीज में इस वीकेंड के लिए ओपनहाइमर के टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो गया है. वहीं कश्मीर में भी फिल्म के शो हाउसफुल चल रहे हैं. घाटी में ओपनहाइमर के लिए ऐसा क्रेज है कि रिलीज से पहले ही इसके शोज पूरे वीकेंड के लिए सोल्ड-आउट हो चुके हैं. धारा 370 हटने और लॉकडाउन के बाद पिछले साल करीब तीन दशक बाद कश्मीर में पहला थिएटर खुला था. एल्विश-अविनाश की लड़ाई बिग बॉस के बाहर पहुंची बिग बॉस OTT में इन दिनों जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट एल्विश यादव और अविनाश सचदेव की बीच भारी नोकझोंक हो गई। एल्विश के फैंस ने अविनाश को सोशल मीडिया पर उल्टा-सीधा कहना शुरू कर दिया। यहां तक की रेप और मारने तक की धमकी दी गई है। मुंबई की बारिश के बीच सेट पर फंसीं चारू असोपा मुंबई में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। इस कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई है। इस बीच चारू असोपा और उनका टीवी शो की प्रोडक्शन यूनिट बुधवार को मुंबई के नायगांव में सेट पर फंसी हुई थी। एक्टर्स डायरेक्टर तकनीशियन ड्राइवर और मेकअप और चाइल्ड आर्टिस्ट समेत यूनिट के 200 लोगों को रात भर सेट पर रहना पड़ा।