क्षेत्रीय
08-Aug-2023

जबलपुर लगातार शाहर में हो रही डकैतीलूट और अपराधों की घटनाओं से आक्रोशित कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलिस के रवैया को लेकर एंपायर चौरहे से विशाल जूलूस निकालते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जहाँ इस दौरान कांग्रेस नेता अभिषेक चिंटू चौकसेआलोक मिश्राआलोक चंसोरियाव तमाम कांग्रेसी प्रदर्शन में शामिल हुए वही एसपी को ज्ञापन सौपते हुए अवगत कराया की जिस प्रकार से शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद है आम जनता दहशत के माहौल में है लगातार शहर डकैति और लूट की घटनाएं हो रही हैअपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैदिन दहाड़े चाकूबाजीहत्याएं हो रही है गढा स्थित त्रिपुरी चौक में आज उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब यहां स्थित शराब दुकान के सामने एक अधेड का शव मिला। सुबहजैसे ही लोगोंने शव देखा तो हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई मौजूद लोगों द्वारा शव मिलने की सूचना गढ़ा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए उसे पीएम के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना कर दिया है। गढ़ा पुलिस के अनुसार घमापुर निवासी रामकिशोर पटवा जो कि शराब पीने का आदी था उसका शव आज संदिग्ध परिस्थितियों में त्रिपुरी चौक शराब दुकान के सामने सुबह पड़ा मिला है। मृतक के पैर और कंधे पर छिलने के निशान हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। भेड़ाघाट स्थित ग्राम जमुनिया के लोग बड़ी संख्या में अपनी शिकायत दर्ज कराने रेलवे महाप्रबंधक के कार्यालय पहुंचे। मगर रेल प्रबंधक को उनसे मिलने का समय नहीं था। घंटों इंतजार करने के बाद भी जब महाप्रबंधक ग्राम वासियों से मिलने नहीं आए तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चड़ गया। रेलवे महाप्रबंधक के खिलाफ इन लोगों द्वारा जोरदार नारेबाजी करनी शुरू कर दी गई बावजूद इसके कोई भी अधिकारी अपने कार्यालय से बाहर नहीं निकला। ग्राम जमुनिया के रहवासियों का कहना है कि गांव से बाहर जाने का मात्र एक ही रास्ता है और उसने रेल फाटक है। जहां एक व्यक्ति तैनात किया गया है जो कभी कभार ही काम करने के लिए आता है और हमेशा रेल फाटक बंद रहता है। आलम यह है कि बंद रेल फाटक को पार करते हुए कई लोग हादसे का शिकार हो गए हैं। जबलपुर के गढा में पीने का पानी भरने को लेकर के एक वकील के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इतना ही नहीं वकील के परिवार को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट की। जिसके चलते वो भी घायल हो गए घटना की सूचना पीड़ितों द्वारा गढ़ा थाने पहुंचकर पुलिस को दी। पूरे मामले की जानकारी देते हुए गढ़ा थाने में पदस्थ उप निरीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि त्रिवेणी बिहार अपार्टमेंट में अधिवक्ता मयूर गुलाटी रहते हैं उन्हीं के अपार्टमेंट में रहने वाले अभिषेक श्रीवास्तव और साथ में दो अन्य और तीन महिलाओं ने अपार्टमेंट के नीचे जब मयूर गुलाटी सपना पानी भर रहे थे तभी वे पानी को लेकर विवाद करने लगे। इसी बीच महिलाएं भी आ गयी और उन्होने अधिवक्ता गुलाटी के मुंह पर चप्पले मारना शुरू कर दिया बडी ओमती रिपटे में लाल स्कूल के पास यंग मुस्लिम लंगर कमेटी की ओर से मोहर्रम शरीफ के मुबारक मौके पर लंगर का आयोजन किया गया। मुस्लिम युवाओं की ओर से य हले वर्ष का यह प्रयास है इसके साथ ही मुस्लिम युवाओं का उत्साह देखकर लगता है कि यह शहर के लोगों के बीच पर्व मनाने का भी प्रयास है। इस लंगर में शहर भर के मुस्लिमों ने शामिल होकर लंगर का एहतमाम किया है। देर शाम शुरू हुआ यह लंगर देर रात तक जारी रहा जहां सैकडों लोगों ने देर रात तक आकर लंगर खाया गया। इमाम आली मकाम के लंगर खाने के बाद शहर और मुल्क हिंदुस्तान के लिए दुआएं मांगी गई जबलपुर ओमति पुलिस ने एक वकील की शिकायत पर सिटी हॉस्पिटल के संचालक सरबजीत सिंह पर मामला पंजीबद्ध किया है।  ओमती थाना प्रभारी विरेंद्र पवार ने बताया की दोपहर को जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ता महेंद्र श्रीवास अपने साथियों के साथ थाने  में आकर रबजीत सिंह मौखा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में शिकायकर्ता ने बताया की जिला अदालत में वो अपनी सीट पर बैठे हुए थे तभी सरबजीत सिंह मोखा अपने साथियो के साथ आये और वाद विवाद और गाली गलौज के साथ धक्का मुक्की की है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर ओमती थाना पुलिस ने सरबजीत सिंह मोखा पर अपराध पंजीबद्ध किया है।


खबरें और भी हैं