1 जनता को मिलावट रहित शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा नगरीय क्षेत्र में होटलों एवं खाद्य सामग्री का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों में खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुये होटल कायनात एवं बस स्टेंड स्थित होटलों का आकस्मिक निरीक्षण कर एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री को नष्ट कराया है। होटल कायनात में जांच के पाया गया कि गंदगी एवं अनहाइजीनिक परिस्थितियों में खाद्य सामग्री का निर्माण किया जा रहा है। संबंधित विक्रेता के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की गई। इसेक साथ ही टीम ने रस बहार दुकान, बस स्टैंड स्थित महावीर जलपान गृह के निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में आउटडेटेड सामग्री बरामद की गई। टीम के द्वारा अन्य धाराओं के अंतर्गत इन प्रतिष्ठान पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही गई। 2 मप्र राज्य वन विकास निगम लामता के परियोजना मंडल के अंतर्गत परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी प्रफुल्ल मेश्राम के रहते हुए जंगल मे लगे वृक्षेा पर कुल्हाड़ी चलना शुरू हो गई है। जिसका जीता जागता उदाहरण तस्वीर ही बया करती हुई नजर आ रही है। फिर भी इन अधिकारियो पर मुख्य वन सरंक्षक के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नही की जा रही है। इसी तरह चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत पचपेढ़ी महादेव बीट में सागौन का प्लांटेशन लगा हुआ है जहां दर्जनों पेड़ों को जड़ से काट कर तहस-नहस कर वन संपदा को बेचने का कार्य जोरों से चल रहा है वन विभाग के आला अधिकारी आखिर प्रशासन को चूना लगाने का काम कर रहे हैं। 3 केंद्र सरकार एवं शासन प्रशासन द्वारा आवास विहीन गरीब परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्राम पंचायत द्वारा दिया जा रहा है। वही दूसरी ओर इस योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियो की पट्टी बनाने के नाम पर रूपए की मांग कर रहे । जिससे गरीब हितग्राही रूपए नही देने के कारण पीएम आवास का लाभ लेने से वंचित होते हुए नजर आ रहे है इसी तरह का एक मामला चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पादरीगंज निवासी साबिर अली का सामने आया है जिसने रजिस्ट्री के लिए पटवारी को १६ हजार रुपये दिया था। 4 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। जिले में अन्य राज्यों एवं शहरों से वापस आने वाले मजदूरों एवं अन्य लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है और कोरोना के संदिग्ध मरीज पाये जाने पर उनके सेंपल टेस्ट के लिए जबलपुर भेजे जा रहे है।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके के चिकित्सकए एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता एवं आशा कार्यकत्र्ता की टीम के साथ ग्रामों का भ्रमण कर बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं। बालाघाट जिले में 22 मार्च से 12 जून तक एक लाख 11 हजार से अधिक मजदूर एवं अन्य लोग वापस आये है। बाहर से आने वाले इन सभी लोगों का डाटा तैयार किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पूर्व में वापस आ चुके और 14 दिनों का क्वेरंटाईन पूरा कर चुके लोगों के स्वास्थ्य पर भी निगरानी रख रही है। 5 माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा १२ वी की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को कक्षा बारहवीं का कृषि संकाय का पशुपालन विषय का पेपर दोपहर २ बजे से ५ बजे तक ७६ परीक्षा केंद्रो पर आयोजित किया गया जिसमें ५०७२ परीक्षार्थी दर्ज थे जिसमें ११९ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे वही ४९५३ परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 6 किरनापुर क्षेत्र में अवैध ईट भट्टे धडल्ले से फल-फुल रहे है। दरअसल, विगत कुछ महिनो से किरनापुर क्षेत्र के ग्राम किन्ही, हिर्री, भालवा, करियादण्ड और भी अन्य ग्रामों मे ईट भट्टे संचालित किये जा रहे है और चौकाने वाली बात यह है कि राजस्व विभाग ने आज तक ईट भट्टो की तरफ झांका तक नहीं हैं साफ है कि भट्टा संचालकों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है जबकी इन ईट भट्टो में जहां पर्यावरण अधिनियम की धज्जीयां उड़ रही है। वहीं खनिज व राजस्व विभाग की बगैर अनुमति के मिट्टी की अवैध खुदाई एवं हरे भरे वृक्षों की बली चढ़ रही है। वहीं राजस्व विभाग तमाशबीन बना हुआ है। 7 जिले के नक्सल प्रभावित आदिवासी अंचल की डाबरी से चौरिया और चौरिया से चिलौरा ,लांजी तक सडक और पुल - पुलिया का निर्माण कार्य यदि पूर्ण हो जाता है तो दक्षिण बैहर की तस्वीर बदल जाती। लेकिन बड़ी विडंबना की बात है कि २३ माह हो गये है अभी तक ३० प्रतिशत तक भी कार्य नही हुआ है। आधा अधुरा पुल - पुलियो का काम होने से क्षेत्रीय ग्रामीणो का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो ने भी सडक और पुल-पुलियो के निर्माण को लेकर अनेको बार जिला मुख्यालय पहुंच कर प्रशासन को अवगत करा चुके है। वही चिलौरा से चौरिया के बीच सब ठेकेदार के द्वारा पडने वाले तीन नालो पर पुलिया के निर्माण के लिये खुदाई करवाई गई है जो बरसात में लोगो को आने जाने में भारी बाधक बनी हुई है। 8 मप्र मे बैठी अलोकतांत्रिक भाजपा सरकार को तत्काल भंग करने के लिए शुक्रवार को कांग्रेसियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुचकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। इस दौरान बताया कि वर्ष २०१८ में मप्र की आम जनता द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव के माध्यम से मप्र में कमलनाथ की सरकार बनाई थी। किंतु वर्ष २०१९ में भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार बनाई गई। तभी से प्रदेशो मे कांग्रेस सहित गैर भाजपा की सरकार है। जबकि कांग्रेस के विधायको को खरीदा गया था और भाजपा ने अपनी सरकार बनाने के लिए षडयंत्र पूर्वक सरकार को गिराने का काम किया। 9 बालाघाट -नैनपुर मार्ग पर ग्राम पांड़ेवाड़ा के समीप शुक्रवार को तेज रप्तार से आ रही जायलो एम एच २० बी एन ५२४८ अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन के पलटने से वाहन चालक नवीन बोरिकर निवासी बूटीबोरी की घटना स्थल पर मौत हो गई। वही बरबरसपुर निवासी दूसरा व्यक्ति नंदकिशोर झारियां गंभीर रूप से घायल होने पर उसे जिला चिकित्सालय लाया गया।