खेल
15-Nov-2019

1 इंदौर में चल रहे भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के दूसरे टीम इंडिया अपने विकेट बचाने में मुश्किलों का सामना कर रही है. बांग्लादेश को सस्ते में समेटने के बाद टीम इंडिया ने पहले दिन रोहित का विकेट सस्ते में गंवाया, इसके बाद अगले दिन चेतेश्वर पुजारा भी अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद जल्द आउट हो गए. इसके बाद कप्तान विराट कोहली भी अपना विकेट दो गेंद खेलकर ही गंवा बैठे. 2 . भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ईशांत शर्मा और उमेश यादव की तारीफ करते हुए कहा है कि मौजूदा समय में भारतीय तेज गेंदबाजी की ये तिकड़ी-बेहतरीन गेंदबाजी कर रही है. 3 नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के प्रमुख व भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को हितों के टकराव (कॉनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट) मामले में राहत मिल गई है. बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर जस्टिस (रिटायर्ड) डीके जैन ने द्रविड़ को कॉनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट (हितों के टकराव) मामले में क्लीन चिट दे दी है 4 भारतीय टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे आईपीएल के अगले सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़ने के लिए तैयार है. दिल्ली कैपिटल्स को हालांकि अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है. 5 पाकिस्तान में 10 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को बताया कि श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चौंपियनशिप खेलने के लिए पाकिस्तान आ रही है. दोनों देश दिसंबर में टेस्ट सीरीज खेलेंगे. पहला टेस्ट 11 दिसंबर से रावलपिंडी और दूसरा टेस्ट 19 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा.


खबरें और भी हैं