क्षेत्रीय
खरगोन जिले के आदिवासी अंचल सिरवेल में बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के मामले में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के नेतृत्व में एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने सिरवेल में बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के मामले में 9 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है परीक्षा केन्द्र से कुछ ही दूरी पर सुने मकान में 9लोगों में अध्यापक अतिथि शिक्षक और सहायक शिक्षक और एक अन्य व्यक्ति को कक्षा 10 वीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर की नकल करते रंगे हाथों पकड़ाए। दरअसल इस तरह के रैकेट की भनक कलेक्टर को 6 मार्च को मिली थीं । कलेक्टर ने नाटकीय ढंग से नकल कराने वाले रैकेट को पकड़ने की रूपरेखा बनाई और नकल के इस गिरोह को रंगे हाथ पकड़ा गया