क्षेत्रीय
07-Mar-2023

खरगोन जिले के आदिवासी अंचल सिरवेल में बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के मामले में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के नेतृत्व में एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने सिरवेल में बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के मामले में 9 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है परीक्षा केन्द्र से कुछ ही दूरी पर सुने मकान में 9लोगों में अध्यापक अतिथि शिक्षक और सहायक शिक्षक और एक अन्य व्यक्ति को कक्षा 10 वीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर की नकल करते रंगे हाथों पकड़ाए। दरअसल इस तरह के रैकेट की भनक कलेक्टर को 6 मार्च को मिली थीं । कलेक्टर ने नाटकीय ढंग से नकल कराने वाले रैकेट को पकड़ने की रूपरेखा बनाई और नकल के इस गिरोह को रंगे हाथ पकड़ा गया


खबरें और भी हैं