कौन होगा मुख्यमंत्री ? - थमनेल दो दिग्गजों के हार जाने से उलझन में भाजपा उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की सत्ता में वापसी से खुश BJP अपने दो दिग्गजों के हार जाने से उलझन में पड़ गई है। इनमें से एक उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी हैं और दूसरे UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य। UP में BJP में सबसे बड़ा संग्राम डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य को लेकर चल रहा है। BJP में एक धड़ा यह चाह रहा है कि मौर्य को फिर से डिप्टी CM बनाया जाए ताकि OBC वर्ग में यह संदेश जाए कि उनके नेता को हारने के बावजूद पार्टी ने तवज्जो दी। वही उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर पार्टी सत्ता में तो पहुंच गई, लेकिन धामी खुद अपनी सीट नहीं बचा पाए। अब पार्टी के भीतर धामी पर सहमति बनाने को लेकर कशमकश चल रही है। विरोधी खेमा धामी को किसी भी सूरत में फिर से CM बनाए जाने के पक्ष में नहीं है। अपने आंसू नहीं रोक पाए केंद्रीय मंत्री कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इन दिनों काफी चर्चा में है. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी कश्मीरी फाइल्स देखने पहुंचे. फिल्म में दिखाए नरसंहार को देख पह अपने आंसू नहीं रोक पाए और रोने लगे. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने थिएटर से बाहर निकलने के बाद कहा कि यह फिल्म नहीं होती तो देश कश्मीर का सच नहीं जान पाता. कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया इस्तीफा पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, 5 राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफे की मांग की थी. रूस-यूक्रेन जंग का आज 21वां दिन रूस-यूक्रेन जंग का आज 21वां दिन है। रूस लगातार यूक्रेनी शहरों में नागरिक इलाकों पर बमबारी कर रहा है। हमले के बीच कई भारतीय फंस गए थे। इन्हें रूसी शहरों के रास्ते भी वापस लाया जा रहा है। खेर्सोन में फंसे 3 भारतीयों को सिम्फरोपोल और मॉस्को के रास्ते सुरक्षित निकाल लिया गया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम बस पर हमला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के शुरू होने से पहले सभी टीमें मुंबई में इकट्ठा होने लगी हैं. लेकिन उससे पहले यहां पर एक विवाद हो गया है. मुंबई में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम बस पर हमला किया गया. 5-6 अनजान लोगों ने पार्किंग में खड़ी दिल्ली कैपिटल्स की बस पर हमला किया और तोड़फोड़ की. पुलिस न यहां पर इन सभी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. देश में पिछले 24 घंटों में 2 हजार 876 नए केस कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में 2 हजार 876 नए केस सामने आए हैं और 98 लोगों की मौत हो गई. जबरदस्त तेजी के साथ ट्रेड की शुरुआत Stock Market Opening: शेयर बाजार में बुधवार को जबरदस्त तेजी के साथ ट्रेड की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं और शानदार ओपनिंग हुई है. अमेरिकी और एशियाई बाजारों की उछाल से घरेलू बाजार को भी सहारा मिला है