राष्ट्रीय
27-Aug-2019

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की विदेश यात्रा से आज सुबह भारत लौट आए. पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के घर जाएंगे. विदेश दौरे पर होने की वजह से पीएम मोदी अरुण जेटली के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने नहीं जा सके थे. 2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जी-7 समिट में सिंगल यूज प्लास्टिक का मुद्दा उठाया. इसके अलावा पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों को भी यहां उठाया. इसमें उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने, जल संरक्षण, सौर ऊर्जा को दोहन, पेड़-पौधे और जीव जंतुओं के संरक्षण की दिशा में भारत के व्यापक प्रयासों का जिक्र किया. 3 जम्‍मू और कश्‍मीर में संदिग्‍ध आतंकियों ने कल रात दो लोगों का अपहरण कर लिया. इन संदिग्‍ध आतंकियों ने दो लोगों में से एक को मार दिया है, जबकि सुरक्षाबल और पुलिस दूसरे व्‍यक्ति की तलाश के लिए अभियान चला रही है. 4 सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों के हवाले से आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद और रोहिंग्या की साठगांठ का पर्दाफाश हुआ है. खबर है कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के हैंडलर्स रोहिंग्याओं का ब्रेन वॉश कर उन्हें कट्टरपंथ की तरफ आकर्षित कर रहे है. 5 उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चार्टर कंपनी का प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया है. मंगलवार को धनीपुर हवाई पट्टी पर हुए इस हादसे में सभी 6 यात्री सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान बिजली के तारों में उलझकर विमान जमीन पर गिर गया 6 चार दिवसीय केरल यात्रा पर रवाना होने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के तीन मंत्रियों को खत लिखा है. वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, हर्षवर्धन और नितिन गडकरी को पत्र लिखकर केरल में बाढ़ पुनर्वास कार्यों के लिए मदद मांगी है. 7 जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय विकास की संभावना को टटोलने के मकसद से बड़ा कदम उठाने जा रहा है. आज अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अधिकारियों का एक डेलिगेशन जम्मू कश्मीर के दौरे पर जा रहा है 8 जम्मू कश्मीर को लेकर आज गृह मंत्रालय की एक उच्चस्तरीय बैठक होने जा रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि गृह सचिव की अध्यक्षता में होने वाली इस हाईलेवल मीटिंग में भारत सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी शामिल होंगे 9 सूडान में मंगलवार को दो जनजातियों के बीच भयानक झड़प हो गई, जिसमें 37 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 200 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना सूडान के पूर्वी क्षेत्र की है, जहां कुछ दिनों से आदिवासियों के दो गुटों के बीच आपसी मनमुटाव था, ऐसे में मंगलवार को इस सामान्य लड़ाई ने खूनी झड़प का रूप ले लिया और घटना में 37 लोगों की मौत हो गई 10 जम्मू-कश्मीर के पुंछ और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित रावलकोट के बीच ‘पैगाम-ए-अमन’ बस सेवा सोमवार से फिर शुरू हो गई. इस बस सेवा को एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिया गया था.


खबरें और भी हैं